Cyclone Fengal Update Today: छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आज दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर, तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश

Cyclone Fengal Update Today: छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में आज दिखेगा चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का असर, तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 09:30 AM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 10:02 AM IST

रायपुर: Cyclone Fengal Update Today चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ रविवार सुबह तड़के उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया, लेकिन अभी भी तूफान का असर छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो ‘फेंगल’ के चलते बस्तर सहित प्रदेश के कई जिलो में बारिश की संभावना है। वहीं, रायपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, कहा जा रहा है कि ‘फेंगल’ के चलते मौसम में थोड़ी गर्मी देखने को मिल सकती है, तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Read More: Electric Bus in Chhattisgarh: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में चलेंगी ई बस, सुगम परिवहन की सुविधा के लिए ‘विष्णुदेव’ की बड़ी पहल

Cyclone Fengal Update Today भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों में यह कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील होकर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा। आईएमडी ने एक्स पर लिखा कि चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार 30 नवंबर को 2230 बजे IST से 2330 बजे IST के बीच 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले चक्रवाती तूफान के रूप में अक्षांश 12.05 डिग्री उत्तर और देशांतर 79.9 डिग्री पूर्व के पास पुडुचेरी के पास उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर गया।

Read More: Cancelled Trains List: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज से तीन महीने के लिए रद्द रहेगी ये गाड़ियां, स्टेशन जाने से पहले देख ले यह सूची

आईएमडी ने लिखा कि यह कल 30 नवंबर को 2330 बजे IST पर पुडुचेरी के पास अक्षांश 12.0 डिग्री उत्तर और देशांतर 79.8 डिग्री पूर्व के पास उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर केंद्रित था। यह धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और अगले 3 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा। इस बीच, चक्रवात फेंगल के मद्देनजर, आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को चेंगलपट्टू जिले के कलपक्कम के पास राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Read More: Electric Bus in Chhattisgarh: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में चलेंगी ई बस, सुगम परिवहन की सुविधा के लिए ‘विष्णुदेव’ की बड़ी पहल

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु तट और मन्नार की खाड़ी के आसपास, पूर्वी श्रीलंका तट, उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों तथा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के पास तेज़ हवा चलने की संभावना है। हवा की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो झोंकों में 65 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

Read More: ICC New Chairman Jay Shah : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC की गद्दी पर जय शाह.. निर्विरोध चुने गए थे चेयरमैन, आज से संभालेंगे अपना पद

आईएमडी के अनुसार, 1 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 2 दिसंबर को आंतरिक तमिलनाडु और 2 से 3 दिसंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे के विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 1 दिसंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, 1-2 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा, 3 दिसंबर को तमिलनाडु, 1 और 4 दिसंबर को केरल, माहे और 3 से 4 दिसंबर को लक्षद्वीप के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 4 दिसंबर के दौरान केरल, माहे और 1 से 3 दिसंबर के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

Read More: Ambikapur Accident News: कांप उठी लोगों की रूह जब ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 की मौत, गैस कटर से काटकर निकाला गया मृतकों का शव.

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो