Criminal Ravi Sahu Arrested: रायपुर का कुख्यात गांजा तस्कर रवि साहू भेजा गया जेल.. 50 से ज्यादा मामले है दर्ज, पैदल घुमाया गया मोहल्ले में, देखें Video

Criminal Ravi Sahu Arrested Raipur news रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के अनुसार इस साल के आखिर तक हत्या के मामले में भी गिरावट आएगी। क्योंकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 06:18 PM IST

Criminal Ravi Sahu Arrested Raipur news: रायपुर: शहरी क्षेत्र समेत रायपुर क्षेत्र के कुख्यात गांजा तस्कर रवि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से पहले उसे मोहल्ले में पैदल घुमाया गया और फिर थाने लेकर विधिवत कार्रवाई की गई। रवि साहू पर रायपुर के अलग-अलग थानों में करीब 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। रवि साहू पर एनडीपीएस समेत ह्त्या का प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे है। क्षेत्र में उसके दशहत को कम करने पुलिस ने रवि साहू की पैदल रैली निकाली थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया गया है।

Read More: CG crime news : बाथरूम के बहाने अस्पताल से फरार हुआ कैदी, मचा हड़कंप, जेल प्रहरी सस्पेंड

Criminal Ravi Sahu Arrested Raipur news: बता दें कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है। चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसे अपराधों के रोकथाम और क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए शासन स्तर पर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अपराधी रवि साहू पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया है की कानून-व्यवस्था कायम करने और आम लोगों की सुरक्षा के लिए उनका यह अभियान सतत जारी रहेगा।

Raipur Crime Record 2024

आपराधिक घटनाओं में आई कमी

गौरतलब है कि, बढ़ते क्राइम के बीच रायपुर पुलिस द्वारा अपराध के आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि, इस साल चाकूबाजी 40 प्रतिशत तक कम हुए हैं। महिला संबंधित अपराध छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाएं भी कम हुई है। हत्या के मामले बढ़े हैं, इसमें 7 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के अनुसार नशे के खिलाफ निजात अभियान से महिलाओं से जुड़े क्राइम में कंट्रोल हुआ है। राजधानी में गुंडे-बदमाशों पर सख्ती और सूखे नशे पर कार्रवाई की वजह से चाकूबाजी की घटनाओं में कमी आई है।

Criminal Ravi Sahu Arrested Raipur news: रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के अनुसार इस साल के आखिर तक हत्या के मामले में भी गिरावट आएगी। क्योंकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस साल कुल अपराध में भी बड़ी कमी आई है। पिछले साल फरवरी से नवंबर तक 8224 अपराध दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल 7970 केस दर्ज हुए हैं। इसमें मारपीट की 2788, चाकूबाजी 102, हत्या 58, चोरियां 1606, दुष्कर्म की 166 और छेड़खानी की 118 घटनाएं हुई है।

Read Also: Sai cabinet big decisions: क्या खत्म होगा 5वीं 8वीं में जनरल प्रमोशन? साय कैबिनेट में परीक्षा को लेकर लिया गया बड़ा फैसला..

दरअसल, पिछले साल चाकूबाजी की 171, हत्या की 54, चोरी 1761, छेड़खानी 164, दुष्कर्म की 181 और मारपीट की 2857 घटनाएं हुई हैं। नशे के खिलाफ पिछले साल की तुलना में 3 फीसदी कार्रवाई ज्यादा की गई है। इस साल एनडीपीएस की 13842 कार्रवाई की गई है। 2023 में 13497 कार्रवाई की गई थी। चाकूबाजी और हत्या के मामले रोकने के लिए क्राइम ब्रांच ने गुंडा स्क्वॉड बनाया है, जो रोज निगरानी बदमाश और गुंडों की जांच करते है। चाकूबाजों की तलाश कर रहे हैं। सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो