Crime Surge in Raipur: 56 दिन…6 हत्या…सोती पुलिस, जनाब ये छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है, कभी भी हो सकता है मर्डर?

Crime Surge in Raipur: 56 दिन...6 हत्या..., सोती पुलिस, जनाब ये छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है, कभी भी हो सकता है मर्डर?

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 02:36 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 02:37 PM IST

रायपुर: Crime Surge in Raipur राजधानी रायपुर हत्या की एक और वारदात से सहम गया है। शहर के हृदय स्थल तेलीबांधा तालाबा यानी मरीन ड्राइव के पास आज तड़के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि एक हफ्ते के भीतर राजधानी के मरीन ड्राइव में हत्या का दूसरा मामला है।

Read More: Today News and Live Updates 23 September 2024: कश्मीर से राहुल का BJP और RSS पर बड़ा हमला, कहा- दोनों मिलकर देश में फैला रहे नफरत और हिंसा 

Crime Surge in Raipur मिली जानकारी के अनुसार मृतक ईश्वर राजवाड़े और उसका एक साथी मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह साढ़े तीन बजे मरीन ड्राइव पहुंचे। तालाब के पास दोनों बैठे हुए थे, तभी स्कूटी सवार तीन युवक पहुंचे और तालाब के पास बैठे मृतक ईश्वर और उसके साथ से रुपयों की मांग करने लगे। जब दोनों युवकों ने रुपए नहीं होने की बात कही तो मारपीट करना शुरू कर दिया और मोबाइल लूटकर भागने लगे। इसी दौरान बीच बचाव में एक बदमाश ने ईश्वर के पेट, पीठ और हाथ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More: PM Modi on Gaza: गाजा के हालात पर चिंता.. समर्थन का भरोसा, अमेरिका में फिलिस्तीन राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने कही ये बातें

बता दें कि ये तो वो घटनाएं हैं जो पुलिस तक पहुंचे हैं, लेकिन राजधानी में पुरानी रंजिश और छोटी-मोटी दुश्मनी को लेकर लगभग रोजना चाकूबाजी हो रही है। इनमें से कुछ बड़े मामले ही पुलिस तक पहुंचते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि चाकूबाजी की कई घटनाएं तो आपसी समझौते से भी सुलझा लिए जाते होंगे। बड़ी बात तो ये है कि अपराध हो रहे हैं, वो भी जानलेवा। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि तेजी से बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए क्या पुलिस की सिर्फ इतनी सख्ती काफी है?

Read More: October Bank Holidays 2024 Hindi: अगले महीने सिर्फ इतने दिन खुले रहेंगे बैंक, 10 तारीख से लगातार पांच दिन रहेंगे बंद, देखिए छुट्टियों की पूरी सूची

रायपुर में कब-कब हुई हत्या?

23 सितंबर पैसे नहीं मिलने पर युवक की हत्या

16 सितंबर को मरीन ड्राइव के पास युवती की हत्या

6 सितंबर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में भाई ने की थी भाई की हत्या

26 अगस्त को रायपुर के रामनगर में युवक की हत्या

18 अगस्त को दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या

28 जुलाई को मांढर इलाके में भी हुई थी हत्या

Read More: Govt Fired Fake Teacher: नौकरी से निकाले जाएंगे 32 हजार शिक्षक! शिक्षा विभाग ने तैयार की सूची, दीपावली से पहले लिया जारी हो सकता है बर्खास्तगी का आदेश 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो