Raipur News: छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी घोटाला, भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- 229 करोड़ रुपए के गोबर का क्या किया गया

Raipur News: छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी घोटाला, भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- 229 करोड़ रुपए के गोबर का क्या किया गया Cow dung scam in Chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 03:20 AM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 03:25 PM IST

रायपुर: Cow dung scam in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी में लगभग 229 करोड़ रुपए का घोटाले का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने अब इस मामेल में सड़क पर आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया है। भाजपा विधायक सौरभ सिंह के मुताबिक हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में गोबर खरीदी को लेकर सरकार से स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए।

Bijapur News: भालू के हमले से युवक हुआ बुरी तरह घायल, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

Cow dung scam in Chhattisgarh गोधन न्याय योजना के तहत सरकार ने 246 करोड़ रुपए का गोबर खरीदा और वैल्यूएडिशन करने के बाद लगभग 17 करोड़ रुपए का उत्पाद बेचा गया, लेकिन बाकी के 229 करोड़ रुपए के गोबर का क्या किया गया, ये स्टॉक कहां रखा है इस मामले में कोई जानकारी विभागीय मंत्री ने नहीं दिया है। इसलिए विधानसभा के बाद भाजपा ने अब इस मामले में सड़क पर उतरकर सरकार को बेनकाब करने का निर्णय लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें