Ajit Kukreja News: मेयर इन काउंसिल से हटाए गए पार्षद अजीत कुकरेजा, MIC की बैठक में नहीं हो रहे थे शामिल
Ajit Kukreja News: मेयर इन काउंसिल से हटाए गए पार्षद अजीत कुकरेजा, MIC की बैठक में नहीं हो रहे थे शामिल
Ajit Kukreja News
रायपुर: Ajit Kukreja News पूर्व कांग्रेसी नेता और पार्षद अजीत कुकरेजा को मेयर इन काउंसिल की सदस्यता से हटा दिया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हांलकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अजीत कुकरेजा की MIC की सदस्यता से हटा दिया गया। इस बाबत में निगम ने सूचना जारी है।
Ajit Kukreja News आपको बता दें कि पार्षद अजीत कुकरेजा महापौर एजाज ढेबर की MIC में शामिल थे। मेयर इन काउंसिल में अग्निशमन, विद्युत और यांत्रिकीय विभाग के अध्यक्ष थे। रायपुर नगर निगम सचिवालय ने MIC सदस्य के पद से हटाने का आदेश जारी किया है।
MIC की बैठक नहीं हो रहे थे शामिल
बता दें कि पिछले कई दिनों से अजीत कुकरेजा र इन काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं हो रहे थे। 2 महीने पहले सामान्य सभा आयोजित की गई थी। इसमें नगर निगम सचिवालय से अजीत कुकरेजा को बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी भेजा गया था। लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
Read More: कल बुधवार को इन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, नौकरी और व्यापार में मिलेगी तरक्की
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हुए थे बागी
गौरतलब है कि अजीत कुकरेजा रायपुर उत्तर से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़े थे। पहले उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलने की अटकलें भी चल रहीं थी। लेकिन बाद में पार्टी ने कुलदीप जुनेजा को ही टिकट दिया। जिससे नाराज अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

Facebook



