Contract Employees Regularization Latest Update: संविदा-अनियमित कर्मचारियों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 12 दिन के भीतर मिलेगी गुड न्यूज, आप भी कहेंगे- अच्छे दिन आ गए

Contract Employees Permanent Notification 2024: संविदा-अनियमित कर्मचारियों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 12 दिन के भीतर मिलेगी गूड न्यूज

  •  
  • Publish Date - September 1, 2024 / 09:04 AM IST,
    Updated On - September 1, 2024 / 09:16 AM IST

रायपुर: Contract Employees Permanent Notification 2024 पिछले 18 साल से अपनी मांगें पूरी होने की बाट जोह रहे छत्तीसगढ़ के मनरेगा कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। जी हां प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने संविदा के तौर पर कार्यरत मनरेगा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण होने तक एचआर पॉलिसी लागू करने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने 8 सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दियसा है। बताया जा रहा है कि ये कमेटी 15 दिन के भीतर अपना रिपोर्ट सौंपेगी।

Read More: सितंबर की शुरुआत से ही इन राशि वालों के आए अच्छे दिन, शुक्र गोचर से बन रहे सरकारी नौकरी मिलने के योग, मिलेगा पुराना प्यार

Contract Employees Permanent Notification 2024 मिली जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है ​कि कर्मचारियों के नियमितीकरण होने तक मानव संसाधन नीति यानि HR पॉलिसी लागू किया जाना है। सरकार के इस फैसले के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि 18 साल से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे 12500 कर्मचारियों की डिमांड पूरी हो सकती है।

Read More: UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा स्पाइडर-मैन, जमकर वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कमेंट्स कर कही ये बात

सरकार के इस फैसले पर छतीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय क्षत्री ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुशासन की पहचान और कार्य करने की गति एवं उपमुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री विजय शर्मा की अद्वितीय संवेदनशील पहल का ही परिणाम है कि हमारी पीड़ाओं को समझते हुए तीव्र गति से कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी को 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा तय की गई है।

Read More: MP News : सरकारी अस्पतालों के ICU और ऑपरेशन थियेटर में अमानक दवाइयों का उपयोग, डॉक्टरों ने खुद किया खुलासा, सीएम को पत्र लिखकर की ये डिमांड 

बता दें कि इस कमेटी में मनरेगा योजना के जिम्मेदार अधिकारियों के अलावा छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय क्षत्री व प्रदेश महासचिव सुनील मिश्रा दो सदस्यों को भी शामिल किया गया है। नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक मनरेगा कर्मियों के सामाजिक व सेवा सुरक्षा के लिए HR Policy के लिए कमेटी बनने से प्रदेश के मनरेगा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री विजय शर्मा का आभार जताया है।

Read More: CG News : कांग्रेस नेता अपने परिवार के साथ खाया जहर, इलाज के दौरान सभी 4 लोगों ने तोड़ा दम, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो