Congress will gherao Assembly: रायपुर। प्रदेश में बलौदाबाजार की घटना को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसमें लगातार कई रिपोर्ट सामने आ रहे हैं तो दूसरी ओर राजनीति स्तर पर इस मुद्दे को लेकर बैठक की जा रही है। अभी हाल ही में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई, और आने वाले समय में सरकार के खिलाफ अभियान तेज करने पर जोर दिया गया। इसी कड़ी में बलौदाबाजार की घटना को लेकर भी चर्चा की गई।
इस मुद्दे में कहा गया कि ऐसी घटना प्रदेश में पहली बार हुई है, और यह शासन की विफलता है। इसमें फैसला लिया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान 24 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था और बलौदाबाजार की घटना को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस अब हर मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरते नजर आ रही है। इसमें पार्टी के विधायक और संगठन के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेशभर के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
Read more: Lightning Strike Death: आकाशीय बिजली का कहर जारी, अब तक 21 लोगों की मौत, मचा कोहराम…
Congress will gherao Assembly: प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक में दोनों सांसद ज्योत्सना महंत और फूलोदेवी नेताम को भी आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू, और अन्य नेताओं को बुलाया गया था।