Congress will do satyagraha in protest against Agneepath, separate in

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस करेगा सत्याग्रह, 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए अलग-अलग प्रभारी, PCC चीफ को मिली कोंडागांव की जिम्मेदारी…

Congress will do satyagraha in protest against Agneepath, separate in-charge for 90 assembly constituencies

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: June 24, 2022 9:04 pm IST

रायपुर। जब से केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया है। तब से देश के कई राज्यों में इसका भारी विरोध हो रहा है। बिहार में तो विरोध का बेहद भयावह रुप देखने को मिला। अब छत्तीसगढ़ सरकार ने अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए संगठन ने विधानसभावार प्रभारियों का नाम जारी किया है। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग प्रभारी बनाए गए हैं।

Read more :  बाप और बेटे को मौत के घाट उतारने वाले 5 आरोपियों को 6 साल बाद मिली सजा, लंबे समय से चल रही थी मामले की सुनवाई…  

संगठन ने MLA, MP से लेकर पूर्व विधायक और जिला अध्यक्षों को सत्याग्रह की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मोहन मरकाम को कोंडागांव का प्रभारी बनाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ति की कमान सौंपी गई है। अग्निपथ के विरोध में 27 जून को हर विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह किया जाएगा।

Read more :  ट्विटर ने सरकार कहने पर स्तंभकार के अकाउंट पर लगाई रोक, ‘इस्लामोफोबिया’ और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर लिखते थे स्तंभकार… 

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलों से हिंसा की खबर सामने आ चुकी हैं। दो लोगों की जान जा चुकी है। एक आंकड़े के अनुसार, आगजनी और तोड़फोड़ के चलते अब तक एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आज भी प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके चलते दिल्ली एनसीआर समेत कई शहरों में भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। दूसरी तरफ सरकार ने युवाओं के हित में कई बड़े एलान भी किए हैं।

Read more :  बागियों के खिलाफ सख्त हुई कांग्रेस , इन नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, बगावत कर लड़ रहे चुनाव 

 
Flowers