कांग्रेस vs PM आवास,BJP को आएगी रास? आवास से सत्ता की आस…

कांग्रेस vs PM आवास,BJP को आएगी रास : Congress vs PM housing, will BJP like it? Hope of power from residence...

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 11:07 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 11:07 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी पीएम आवास योजना के मुद्दे को जोरशोर से उठा रही है। बीजेपी जल्द ही सड़क पर उतरेगी और बड़ा हल्लाबोल करेगी।वहीं कांग्रेसी इस मामले में केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है। पीएम आवास पर मची खींचतान को लेकर आज चर्चा के लिए जुड़ रहे हैं दो बड़े कद्दावर नेता बीजेपी प्रवक्ता देवलाल ठाकुर और कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय । प्रधानमंत्री आवास को लेकर छ्त्तीसगढ़ की सियासत काफी दिनों से गरमाई हुई है। बीजेपी पिछले कुछ महीनों से पूरे प्रदेश में “मोर आवास मोर अधिकार” नाम से अभियान चलाए हुए है। इसके तहत अब तक 8 हजार से ज्यादा गांवों में बैठक कर इस योजना से प्रभावित 9 लाख लोगों से फॉर्म भरवाए गए हैं। आने वाले दिनों में बीजेपी इस मुद्दे को लेकर प्रभावित लोगों के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें : फेमस मॉडल का MMS वायरल, आपत्तिजनक हालत में नजर आईं युवती, मचा बवाल

इधर, कांग्रेस का कहना है कि इस योजना के लिए केंद्र सरकार को करीब 800 करोड़ रुपए जारी किए गए थे लेकिन केंद्र ने मियाद खत्म होने का हवाला देकर रकम लौटा दी। यदि बीजेपी चाहती है कि गरीबों को आवास मिले तो उसे केंद्र सरकार से राशि स्वीकार करने का अनुरोध करना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार का 40% और केंद्र सरकार का 60 % अंशदान है। बीजेपी के अनुसार राज्य सरकार ने समय पर अंशदान नहीं जमा किया, इस वजह से गरीबों के आशियाने के सपने पर ग्रहण लग गया। अब इस पर सियासत हो रही है और खामियाजा भुगत रहे हैं करीब 16 लाख लोग।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें