रायपुर। Congress protests on August 24 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस दिन सभी कार्यकर्ताओं को इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया है। कांग्रेस कमेटी ने इसके लिए जिले के प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी है। इसके पहले कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में 21 अगस्त को विरोध प्रदर्शन की बात कही थी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर जिला स्तर पर 24 अगस्त दिन शनिवार को धरना प्रदर्शन करेगी। इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी की है। जिसमें कहा गया है कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के हर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य की भाजपा सरकार बलौदा बाजार प्रकरण में राजनीतिक द्वेष व दुर्भावना बस कार्रवाई कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्वाचित विधायक देवेंद्र यादव सहित युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्षों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर विभिन्न धाराओं पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इसके विरोध में आज प्रदेश अध्यक्ष,नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित पत्रकारवार्ता में 21 अगस्त को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किए जाने की घोषणा की गई थी। किंतु 21 अगस्त को आरक्षण प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद होने के कारण जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। अब 24 अगस्त को इसका आयोजन किया जाएगा।
Follow us on your favorite platform: