रायपुर: Liquor Ban in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर कई वादों को लेकर भाजपा सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है तो वहीं, कांग्रेस पार्टी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के अधूरे कामों को गिनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने शरबबंदी के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह को आड़े हाथों लिया है।
Liquor Ban in Chhattisgarh सुशील आनंद शुक्ला ने रमन सिंह पर हमला करते हुए कहा कि BJP अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी करेगी? प्रदेश में 15 साल तक BJP की सरकार थी। चली आ रही शराब नीति को बदलकर शराबबंदी की बात कर रहे हैं। शराब की कोचियागिरी करने वाले BJP से जुड़े हैं। शराबबंदी की बात करके BJP घड़ियाली आंसू बहा रही है।
Read More: NCP सांसद ने संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को बताया अधूरा, जानें क्या रह गई कमी
इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि शराबबंदी का वादा कर सत्ता में आए दाऊ भूपेश बघेल आज जिस प्रकार गली-गली में शराब बिकवा रहे हैं यह स्थिति भाजपा शासनकाल में कभी नही थी। भाजपा की सरकार ने नीति बनाकर शराबबंदी की शुरुआत कर दी थी और आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनने के बाद उसी नीति का उपयोग किया जाएगा।