Home » Chhattisgarh » Today News LIVE Update 19 December
Today News Live Update 19 December: नई दिल्ली। अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाल है, जिसको लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज इंडिया गठबंधन की बैठक की गई। इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज शामिल रहे। वहीं इस बैठक में मुख्य चर्चा विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर हुई। हालांकि इसपर अबतक कोई फाइनल नतीजा नहीं निकला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव सामने आया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Today News LIVE Update 19 December: IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए आज दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं। इन 332 खिलाड़ियों को 19 सेट में विभाजित किया गया है। लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। इनमें 3 भारतीय हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं। वहीं अब खबर आ रही है, कि मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। KKR ने उन्हें 24.75 करोड़ में खरीद लिया है।
Mitchell Starc is NEXT!
Mumbai Indians and Delhi Capitals jump in straightaway to bid for the left-arm pacer
The current bid has already reached INR 6 Crore
#IPLAuction | #IPL — IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
The current bid has touched INR 20 CRORE!
It is with the Sunrisers
Who will Pat Cummins play for?#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
रायपुर: सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रमन सिंह का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए रखा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव उसका समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी रमन सिंह का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए रखा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका समर्थन किया। 5 प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रमन सिंह को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सहित विपक्ष को भी बधाई दे देते हुए कहा कि इन्होंने परंपरा को कायम रखा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष केंद्र में मंत्री , सांसद विधायक और मुख्यमंत्री रहे हैं इन्हें सदन का लंबा अनुभव है। इनका सहयोग और मार्गदर्शन मुझे सदैव मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा।
आज से विधानसभा के शीत सत्र का आगाज हो गया है। यह सत्र दो मायनो में काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पहला कि संसद की सुरक्षा में चूक के बाद यह विधानसभा का पहला सत्र है तो वही विधानसभा चुनाव के बाद बदली हुई सरकार की अगुवाई में इस पूरे सेशन का आयोजन होगा। भाजपा नीत नई सरकार इस सत्र में अपने घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर रही है लिहाजा सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट भी इस सत्र में लाया जाना प्रस्तावित है। यह अनुपूरक बजट अब तक के सबसे सबसे बड़े अनुपूरक बजट में से एक होगा जिसके करीब 11 हजार करोड़ रुपये के होने का अनुमान है।
रायपुर- साय सरकार की पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
सीएम सचिव पद से 5 अधिकारी मुक्त किए गए
3 नए ओएसडी और 1 निज सहायक की हुई नियुक्त
डॉ सुभाष सिंह, डॉ रविकांत मिश्रा, उमेश अग्रवाल OSD बनाए गए
दीपक अंधारे सीएम के निज सहायक बनाए गए
पी दयानंद सीएम सचिव बनाए गए
सुब्रत साहू सीएम के अपर मुख्य सचिव से मुक्त
अंकित आनंद सीएम सचिव पद से मुक्त
सिद्धार्थ कोमल परदेशी सीएम सचिव पद से मुक्त
एस भारतीदासन सीएम सचिव पद से मुक्त
डीडी सिंह सीएम सचिव पद से मुक्त
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
दीपक अंधारे होंगे मुख्यमंत्री के निज सचिव
उमेश अग्रवाल होंगे मुख्यमंत्री के ओएसडी
Dr रविकांत मिश्रा होंगे मुख्यमंत्री के ओएसडी
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्रदेश में अब तक 38.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी,
8.55 लाख किसानों ने बेचा धान,
किसानों को 9463 करोड़ रूपए का भुगतान,
कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स द्वारा 22.90 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव,
पदभार ग्रहण के बाद बोले PCC चीफ जीतू पटवारी...
जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को दिखाया बीजेपी का संकल्प पत्र
कांग्रेस कार्यकर्ताओ के हाथ मे संकल्प पत्र होना चाहिए
बहनों को तीन हजार देने का का बोला था.
जब तक नही देगे हम सड़को पर रहेगे
महाकाल के सामने संकल्प ले कर आया हु जब तक कांग्रेस के वोट प्रतिशत 51 फीसदी नही हो जाता तब तक चेन नही नही बैठेगे..
कांग्रेस की विचारधारा भगवान राम पैगम्बर की विचारधारा है..
हम हारे है हताश निराशा है लेकिन जितना बड़ा झटका लगता है उतनी बड़ी सफलता मिलती है..
हमारे सामने चुनोती लोकसभा है..
हमने सकारात्मक विपक्ष के लिए पहला कदम नरेंद्र सिंह तोमर को समर्थन देकर उठाया..
बीजेपी ने सदन से नेहरू जी की तस्वीर हटा दी..
अटल जी ने नेहरू जी की तस्वीर संसद में नही देखकर वापस तस्वीर लगाई..
विधानसभा में गांधी नेहरू अम्बेडकर की तस्वीर लग सकती थी
जनवरी तक वादे पूरे नही हुए तो कांग्रेस 2 लाख लोगों के साथ रैली करेगी..
विधायक दल बैठक के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले,
कल और परसो के सत्र को लेकर रणनीति बनी है
किसान आत्महत्या और अनुपूरक बजट आक्रामक रूप से घेरेंगे
राज्यपाल का अभिभाषण आइना होता है सरकार का,
उसी पर हमारी रणनीति आगे तय होगी
कल शाम को फिर से विधायक बैठकर रणनीति तय करेंगे
दिल्ली: INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "इसमें कोई सवाल नहीं है कि वे चुनाव जीतने जा रहे हैं, इसलिए इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है..."
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा महासभा में हिस्सा लिया।
#WATCH त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा महासभा में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/Kv3FhwZBGo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
चंडीगढ़: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिलकार्जुन खरगे का नाम INDIA गठबंधन के पीएम चेहरे के रूप में प्रस्तावित करने की खबरों पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो पिछले दिनों कुछ प्रयोग किए थे उसमें उन्हें सफलता मिली थी। चाहे उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव को पीएम बनाया हो या मनमोहन सिंह को। पीवी नरसिम्हा राव 5 साल और मनमोहन सिंह 10 साल तक पीएम रहे। लेकिन 2009 के बाद जैसे ही सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को आगे किया, फिर सब कुछ भूल गए। अगर वह कांग्रेस को फिर से मजबूत करने आए हैं तो यह अच्छी बात है। मैं अपने नेता प्रतिपक्ष से भी कहूंगा कि अगर उन्हें हरियाणा में कांग्रेस को जिंदा रखना है तो किसी और को ले आएं, अगर दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पीछे पड़े रहेंगे तो यहां भी वैसा ही हाल होगा जैसा वहां हुआ..."
तमिलनाडु: थूथुकुडी जिले में थूथुकुडी-मदुरै राजमार्ग पर एंथोनी पुरम के पास एक पुल ढह गया।
दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "ये जो लोग चुनाव हार गए, ये उनकी ओर से ध्यान भटकाने की हताशापूर्ण कोशिश है...मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं...क्या बेरोजगारी के कारण कोई कुछ भी कर सकता है? क्या कोई हमला कर सकता है? राहुल गांधी आप क्या बात कर रहे हैं इसके बारे में आपको समझ है? जो कुछ हुआ है वे उसका समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए इसके लिए कांग्रेस को पहले जवाब देना चाहिए...''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "समुद्री यातायात की सुरक्षा पर साझा चिंताओं सहित चल रहे इज़राइल-हमास संघर्ष पर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।"
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '' लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना होगा और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। हमने संसद में सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा उठाया। हम पहले से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा चूक के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं..."
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, '' यह पहली बार है जब देश में 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है। यह गलत है,हम इसके खिलाफ लड़ेंगे... हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।"
दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम स्थल से रवाना हुईं।
दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कार्यक्रम स्थल से रवाना हुईं।
दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "कल्याण बनर्जी, राहुल गांधी और उनके दोस्तों द्वारा किए गए ड्रामे और उपराष्ट्रपति का जो मिमिक्री किया है उसकी मैं निंदा करता हूं। INDI गठबंधन वैसे भी एक भ्रमणशील पार्टी है, वे अलग-अलग शहरों में नाटक करते हैं। लेकिन अब उन्होंने ड्रामा टॉकीज़ में मिमिक्री शुरू कर दी है... इससे पहले भी उनका रवैया देखिए - उन्होंने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के बारे में गलत टिप्पणियां की थीं।...''
दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बैठक अच्छी रहा। अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी।.."
शीतकालीन सत्र | राज्यसभा की कार्यवाही 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित हुई।
INDIA गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर चर्चा की गई और निंदा की गई: सूत्र
तमिलनाडु: बारिश से थूथुकुडी के कुछ हिस्सों में जलभराव की वजह बाढ़ जैसे हालात बने। वीडियो ड्रोन से लिया गया है।
छिंदवाड़ा- CM डॉ. मोहन यादव का बयान
PCC चीफ के लाउडस्पीकर मामले पर बोले
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आदेश दिए हैं
कौन क्या कहता है, मुझे फर्क नहीं पड़ता
दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा, " यह लोकतंत्र का मजाक है...लोकतंत्र तब है जब संसद में दोनों पक्ष हों और यह निर्णय लेने का क्या तरीका है कि कुछ लोगों को बर्खास्त कर दिया जाएगा और कुछ लोगों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा..."
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा, " यह लोकतंत्र का मजाक है...लोकतंत्र तब है जब संसद में दोनों पक्ष हों और यह निर्णय लेने का क्या तरीका है कि कुछ लोगों को बर्खास्त कर दिया जाएगा और कुछ लोगों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा..." pic.twitter.com/pjuV6hNEu9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
जशपुर- CM के गृहग्राम में प्रशासनिक फेरबदल
कांसाबेल BMO संध्या रानी हटाई गई
सिलबेस्टर तिर्की संभालेंगे BMO का प्रभार
फरसाबहार खाद्य अधिकारी अलाउद्दीन खान हटाए गए
हेमप्रकाश भारद्वाज संभालेंगे फूड इंस्पेक्टर का पद
जिला कलेक्टर रवि मित्तल ने जारी किया आदेश
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव हुए, उसमें हमने देखा है कि कैसे भारत की जनता ने एक बार फिर 'मोदी की गारंटी' पर मुहर लगाई है...'मोदी की गारंटी' का मतलब है विकसित भारत, सुशासन, सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण की गारंटी... इस मोदी की गारंटी में देश को आगे ले जाने के लिए और देश की जनता के लिए एक मिशन और विजन है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव हुए, उसमें हमने देखा है कि कैसे भारत की जनता ने एक बार फिर 'मोदी की गारंटी' पर मुहर लगाई है...'मोदी की गारंटी' का मतलब है विकसित भारत, सुशासन, सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण की गारंटी... इस मोदी की… pic.twitter.com/71w2WK546Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
इन्दौर : हुकुमचंद मिल मजदूरो के प्रयासों को मिली सफलता
464 करोड़ रु बकाया मिल मज़दूरों को मिलेगी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मज़दूरों की राशि दिलवाने के लिए लिए थे प्रयास
आचार संहिता के चलते बैंक में रु नही हुए थे ट्रांसफर
महापौर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया धन्यवाद
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा ....
रायपुर
राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर कवर्धा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की,
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र उनकी मांग पूरा करने का आश्वासन दिया
उज्जैन- जीतू पटवारी के समर्थकों में हुई धक्का मुक्की
महाकाल मंदिर में दर्शन करने के दौरान हुआ विवाद
विवाद में गर्भ गृह की ओर जाने वाली खिड़की की कांच टूटी
रायपुर
विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालने के बाद डॉ रमन सिंह का बयान
कहा -एक अलग भूमिका है, पक्ष, विपक्ष ने निर्विरोध अध्यक्ष के नाम के लिए दिया गया
मैंने सभी सम्माननीय सदस्य को धन्यवाद दिया है,आम सहमति के साथ विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया
अब तक 15 साल मुख्यमंत्री के रूप में राजनीतिक दृष्टि से कार्य किया
अब मेरा दायित्व है कि 90 विधानसभा सदस्य का मान सम्मान बढ़ाना
छत्तीसगढ़ के निर्माण में उन सबको अवसर देने का काम अध्यक्ष के नाते करना है
सदन इस बार काफी युवा है, 50 से अधिक युवा जीत कर आए हैं , 19 महिला विधायक जीत कर आई हैं
इन सारी स्थिति में छत्तीसगढ़ के लिए नया दायित्व मिला है
हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास को एक दिशा देंगे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे
रायपुर
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी
नेशनल एलायंस कमिटी का किया गया गठन
5 बड़े नेताओं को किया गया शामिल
छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल
दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी INDIA गठबंधन की बैठक के लिए पहुंचीं।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी INDIA गठबंधन की बैठक के लिए पहुंचीं। pic.twitter.com/z36OVBqSlz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
आरसीबी- 23.25 करोड़
केकेआर - 32.70 करोड़
पंजाब किंग्स- 13.15 करोड़
सीएसके- 11.60 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 24.95 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 7.10 करोड़
मुंबई इंडियंस- 12.75 करोड़
एसआरएच- 5.20 करोड़
सुपर जाइंट्स- 13.15 करोड़
टाइटन्स- 37.65 करोड़
1. रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज)- 7.40 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (बेस प्राइस- 1 करोड़)
2. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 4 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
3. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 6.80 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
4. वानिंदु हसारंगा (श्रीलंका)- 1.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 1.5 करोड़)
5. रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 1.80 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 50 लाख)
6. शार्दुल ठाकुर (भारत)- 4 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
7. अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)- 50 लाख, गुजरात टाइटन्स (बेस प्राइस- 50 लाख)
8. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 20.50 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (बेस प्राइस- 2 करोड़)
9. गेराल्ड कोएत्जी (साउथ अफ्रीका)- 5 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 2 करोड़)
10. हर्षल पेटल (भारत)- 11.75 करोड़, पंजाब किंग्स ((बेस प्राइस- 2 करोड़)
11. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 14 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 1 करोड़)
12. क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)- 4.20 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा।
डेरिल मिशेल को CSK ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा।
क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा।
रिले रोसो (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
करुण नायर (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- बेस प्राइस 2 करोड़
मनीष पांडे (भारत)- बेस प्राइस 50 लाख रुपये
किसान आत्महत्या का कथित मामला कांग्रेस जांच दल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात पूरी की। जांच से साबित परिवार कर्ज में डूबा था : दीपक बैज। जांच दल जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगा । भाजपा ने कर्ज माफी का झांसा दिया, इसलिए दोषी ।
इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. वोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिचेल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ दो शतक लगाए थे,
ग्वालियर: हजार बिस्तर के अस्पताल की फिर खोली पोल। मरीजों को नही मिल रहा है स्ट्रेचर। एक पिता को कंधे लेकर जाना पड़ा अपने बेटे को। अचानक सीने के दर्द से परेशान था बच्चा। जयारोग्य अस्पताल की नई बिल्डिंग पहुंचा था। डीन डॉ अक्षय निगम बोले। स्ट्रेचर की कमी नही है, लेकिन अंडेटर अपनी मर्जी से कैपेंस में छोड़े देते है, जिसके कारण परेशानी होती है। एक सप्ताह पहले भी आय़ी थी समाने, स्ट्रेचर नही मिलने पर कंबल में लेकर गए अंटेडर।
दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास से निकले। शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद हैं।
#WATCH दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास से निकले।
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/FbxiKcrhKv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
रायपुर: भाजपा सरकार बनते ही कई नक्सल वारदात हुए। मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान : दीपक बैज। भाजपा का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं। कांग्रेस पहले से ही ये कहती आई है। लगातार होती घटनाए इसका गवाह है।
विधानसभा से पंडित नेहरू की तस्वीर हटाने पर पूर्व CM कमलनाथ का ट्वीट: मध्य प्रदेश विधानसभा से महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के प्रथम प्रधानमंत्री, राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरू का चित्र हटाया जाना अत्यंत निंदनीय है। मैं विधानसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का चित्र लगाने का स्वागत करता हूं। बाबा साहेब के चित्र को विधानसभा में सम्मानित स्थान पर लगाया जा सकता था लेकिन जानबूझकर पंडित नेहरू का चित्र हटाया गया। मैं याद दिलाना चाहता हूं कि मैंने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बाबा साहेब अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी। भाजपा सरकार को अगर वास्तव में डॉक्टर अंबेडकर का सम्मान करना होता तो वह भी प्रदेश में बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाने की पहल करती ना कि पंडित नेहरू की तस्वीर हटाकर अपनी छोटी मानसिकता का परिचय देती। मैं मांग करता हूं कि मध्य प्रदेश विधानसभा में पंडित नेहरू का चित्र ससम्मान लगाया जाए और प्रदेश में डॉक्टर अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण शुरू कराया जाए।
इंदौर :रेस्क्यू किए गए तेंदुए को लाया गया इंदौर जू। मानपुर के खुर्दा गांव से रेस्क्यू किया गया तेंदुआ। खुले कुएं में गिरा था तेंदुआ। काफी देर तक पानी में रहा तेंदुआ। इंदौर वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू। करीब एक साल की उम्र का है तेंदुए। एग्जामिन करने के बाद चोट का परीक्षण होगा। फिट मिला तो वापस वन विभाग को सौंपकर रिलीज किया जाएगा।
डेरिल मिचेल की बोली अब 13.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. पंजाब किंग्स के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स भी रेस में है.
डेरिल मिचेल के लिए भी काफी जद्दोजहद देखने को मिल रही है. मिचेल की बोली 7 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. कीवी क्रिकेटर मिचेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.
खरगोन: फ्री फायर गेम के माध्यम नाबालिग का अपहरण। दोस्ती कर नाबालिग भगा ले गया था आरोपी। आरोपी UP के कासगंज से किया गिरफ्तार। ऑनलाइन चेटिंग के माध्यम से हुई थी दोस्ती। बिस्टान थाना पुलिस की कारवाई।
हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. हर्षल पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
फिलहाल हर्षल पटेल की बोली लग रही है. हर्षल पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. हर्षल पटेल के लिए गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स में जंग चल रही है. हर्षल पटेल की बोली 8 करोड़ के पार पहुंच गई है.
गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है. कोएत्जी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.
दिल्ली: मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने की जे.पी. नड्डा से मुलाकात। मुलाकात पर कहा। एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी। वह काम मैं करूंगा, मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं। पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे।
पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. कमिंस को खरीदने के लिए आरसीबी ने भी जद्दोजहद की, लेकिन सनराइजर्स ने बाजी मार ली. कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
मुख्यमंत्री के कक्ष में हो रही भाजपा विधायकों की बैठक। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन सिंह बैठक में मौजूद।
कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर प्लेयर बन गए है. कमिंस की बोली 20 करोड़ रुपये के पार चली गई है.
दतिया: IBC24 की खबर का असर। जिला खनिज विभाग ने की बड़ी कार्रवाई। अवैध रूप से चल रहीं पनडुब्बी मशीनों को किया आग के हवाले। लमकाना स्थित पहूज नदी में चल रही थी पनडुब्बी मशीन।
पैट कमिंस के लिए जमकर जद्दोहद चल रही है. आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद कमिंस को खरीदने की रेस में फिलहाल दिख रहे हैं. कमिंस की बोली 10 करोड़ से ऊपर चली गई है.
अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटन्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है. अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते है.
शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है. रवींद्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.
वानिंदु हसारंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. हसारंगा का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये ही था.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति की नकल करने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर जगदीप धनखड़ ने कहा, "गिरावट की कोई हद नहीं है...मैं यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आए।
#WATCH टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा सभापति की नकल करने और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर जगदीप धनखड़ ने कहा, "गिरावट की कोई हद नहीं है...मैं यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आए..." pic.twitter.com/eAwivnw5F0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने सदन में अशांति फैलाने के आरोप में भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण समेत तीन भाजपा विधायकों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया है।
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश। सभी निकायों में मछली, मटन की बिक्री के लिए मार्केट बनाएं। मार्केट के निर्माण होने तक शेड की व्यवस्था की जाए।
रायपुर विधानसभा: 65 विधायकों ने छत्तीसगढ़ी में ली शपथ। 16 विधायकों ने हिन्दी में ली शपथ। 9 विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहरी प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहरी प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/hM5fqZAiC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विधानसभा परिसर में अपने चैंबर में नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की कर रहे समीक्षा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैठक में कहा नगरीय निकायों की वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। आबंटित मद की राशि अन्य मद में खर्च करने पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी। मुख्यमंत्री ने कहा नगरीय निकायों में इस तरह के प्रकरणों की जांच होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कंपाउंडिंग, बिल्डिंग परमिशन की व्यवस्था को सरलीकृत करें। उज्जैन शिप्रा शुद्धिकरण के लिए प्रोजेक्ट बनाएं। कान्ह नदी का गंदा पानी शिप्रा नदी में न मिले यह सुनिश्चित करें। प्रोजेक्ट में नई तकनीक से पानी का दोबारा उपयोग करने लायक बनाएं। इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगा बकाया पैसा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मजदूरों को भुगतान के लिए 464 करोड रुपए की राशि को दी मंजूरी।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात पर कहा, "एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा, मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा... यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे..."
#WATCH मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात पर कहा, "एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा, मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा... यदि आप किसी… pic.twitter.com/WMCncDfCl2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
भारतीय सेना ने तमिलनाडु के थूथुक्कुडी जिले के नानालकाडु में 57 महिलाओं, 39 पुरुषों और 15 बच्चों का बचाया
भारतीय सेना ने तमिलनाडु के थूथुक्कुडी जिले के नानालकाडु में 57 महिलाओं, 39 पुरुषों और 15 बच्चों का बचाया।
(सोर्स: डिफेंस PRO चेन्नई) pic.twitter.com/F6smnDluGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
लोकसभा से 40 से ज्यादा सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे...आज, अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, मैं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ लेकिन जो भी उपस्थित थे उन्हें शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसका अर्थ है कि वे बिना किसी चर्चा के अपने विधेयकों को पारित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।"
#WATCH लोकसभा से 40 से ज्यादा सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे...आज, अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, मैं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ लेकिन जो भी उपस्थित थे… pic.twitter.com/jam2mHXgDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
पहले आप बैठक में आने से आनाकानी करते हैं और फिर जब आप बैठक में आने के लिए तैयार आते हैं तब इस तरह के पोस्टर आप ही की पार्टी द्वारा लगाए जाते हैं। मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) को सिर्फ कुर्सी से प्यार है। गठबंधन के स्वरूप से उनको कोई लेना-देना नहीं है...: लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान
#WATCH पहले आप बैठक में आने से आनाकानी करते हैं और फिर जब आप बैठक में आने के लिए तैयार आते हैं तब इस तरह के पोस्टर आप ही की पार्टी द्वारा लगाए जाते हैं। मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) को सिर्फ कुर्सी से प्यार है। गठबंधन के स्वरूप से उनको कोई लेना-देना नहीं है...: लोक जनशक्ति पार्टी(राम… pic.twitter.com/gv9WiuER0V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और राज्य मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है।"
#WATCH विपक्षी सांसदों निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं। कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात… pic.twitter.com/d9KJGRDIqm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
छतरपुर: सराफा व्यापारी से 15 लाख के अधिक की लूट। लुटेरो ने व्यापारी पर हमला कर की लूट। व्यापारी के सर और हाथ मे आई गंभीर चोट। दुकान बंद कर घर जा रहा था व्यापारी। सिविल लाईन थाना इलाके का मामला।
आज कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक। शाम 7 बजे नेता प्रतिपक्ष के निवास में होगी बैठक। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत लेंगे बैठक।
रायपुर। कवासी लखमा , उमेश पटेल , धर्मजीत सिंह , अजय चंद्राकर , राजेश मूणत, अनुज शर्मा , प्रबोध मिंज ,सुशांत शुक्ला ,राम पुकार यादव ने बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि मैं 50 नए सदस्यों , 15 दूसरी बार , 10 तीसरी बार जीत आए और 19 महिलाएं जो जीत कर आई है उन्हे बधाई देता हूं , उन्होंने मुख्यमंत्री दोनों मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष को भी बधाई दी , मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूंगा पर मेरी मातृ संस्था भारतीय जनता पार्टी है। संसदीय परंपराओं को मजबूत बनाने के लिए पक्ष और विपक्ष के प्रति समान भाव रखूंगा, उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद के सभी विधानसभा अध्यक्षों को याद किया।
आज BJP विधायक दल की होगी बैठक। विधानसभा में CM कक्ष में होगी बैठक। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लेंगे बैठक।
श्योपुर: शहर में दिन दहाड़े गुंडाई। व्यापारी के घर में लाठी डंडो से मारपीट। घर में महिलाओं से भी की मारपीट। बाइक पर आऐ थे नकाबपोश बदमाश। 5 आरोपी हुए गिरफ्तार, 5 आरोपी फरार। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
भोपाल: पूर्व सांसद और विधायक राकेश सिंह का नेहरू की फोटो हटाने पर बयान। नेहरू जी की फोटो लगाना क्यों चाहिए। कांग्रेस हाय तोबा क्यों मचा रही। कानून संविधान वाली जगह अंबेडकर की फोटो नही रहेगी तो किसकी रहेगी। कांग्रेस ने सदैव अंबेडकर जी का विरोध किया। अंबेडकर चुनाव हराने की कोशिश। कांग्रेस की मानसिकता अंबेडकर विरोधी है।
इंदौर में साइलेंट अटैक से हुई व्यक्ति की मौत। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो। मृतक व्यक्ति का नाम कैलाश पटेल बताया जा रहा है। निजी होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना। खाना खाने से पहले टेबल पर बैठा व्यक्ति दिखाई दे रहा है। अचानक से डाइनिंग टेबल पर व्यक्ति ने रख दिया सिर। आसपास के अन्य लोग ले गए हॉस्पिटल। डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित किया।
रायपुर। बृजमोहन अग्रवाल , अजय चंद्राकर , पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,धर्मजीत सिंह ने बधाई दी। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंसी ठिठोली भी हुई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को बधाई दिया... कहा - लंबा अनुभव लोकसभा सदस्य राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में रहा है... इस पवित्र सदन में कई नई परंपराओं का निर्वहन हुआ है... जब रिजल्ट आया तो मैं सोच रहा था की मैं अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नही दिया। हम दोनो की भूमिकाएं बदल गई इसीलिए हिसाब किताब बराबर हो गया। आसंदी में डॉक्टर राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर अग्रवाल चरण दास महंत सभी ने परम्पराओं का निर्वाह किया है... सभी सदियों को बधाई देता हूं... पूरे परिवार का अभिनंदन और आपके दीर्घायु की कामना करता हूं। इस बीच बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए शायराना अंदाज में कहा कि इधर-उधर की बात न कर ये बता कि कारवां कैसा लूटा।
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सदन में हम पक्ष में रहे या प्रतिपक्ष में रहे यह महत्वपूर्ण नहीं है पर सदन में परस्पर समन्वय और सद्भाव का भाव बना रहे यह जरूरी है। आज आप जहां बैठे हैं वह मेरा अतीत है वर्तमान का अतीत के प्रति सदा आदर और सम्मान रहना चाहिए वह रहेगा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि संसद में हम दोनों की बहुत जमती थी जो बहुत लोगों को खटकती थी। जो हमने तुममें करार था वह तुमको याद होना हो न हो..... यह गीत याद दिलाया।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रमन सिंह को बधाई दी, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सहित विपक्ष को भी बधाई दे देते हुए कहा कि इन्होंने परंपरा को कायम रखा, उन्होंने कहा कि अध्यक्ष केंद्र में मंत्री , सांसद विधायक और मुख्यमंत्री रहे हैं इन्हें सदन का लंबा अनुभव है, इनका सहयोग और मार्गदर्शन मुझे सदैव मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा।
दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे।
भोपाल। कांग्रेस क्या बाबा अंबेडकर में गोडसे देखी है- बीजेपी। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान। अंबेडकर का चित्र भारत के संविधान का चित्र है। संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर है कि नहीं बाबा अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की आस्था और विश्वास है कि नहीं। अंबेडकर जी करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र हैं संविधान निर्माता है। संविधान निर्माता की फोटो विधानसभा में होना चाहिए या नहीं। कांग्रेस क्या अंबेडकर में गोडसे देखती है। गांधीजी,अंबेडकर के प्रति हमारी आस्था है और रहेगी।
इंदौर : जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पटाखे फोड़ने पर विवाद। जीतू पटवारी समर्थक और रहवासी आपस में भिड़े। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गणगौर नगर का मामला। राजेंद्र नगर पुलिस ने दोनों पक्षों पर किया केस दर्ज। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
रायपुर: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को सर्वसम्मति के साथ विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रमन सिंह का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए रखा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव उसका समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी रमन सिंह का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए रखा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका समर्थन किया। 5 प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।
इंदौर:
इंदौर में बड़ा हादसा टला
ट्रेन और कर में हुई भिड़ंत
दिल्ली से आ रही ट्रेन की कार से टक्कर
ट्रेन के उड़े गए परखच्चे
बाल बाल बचा कार चालक
रेलवे पटरी पार करते वक्त कार हुई शिकार
ट्रेन नम्बर 20958 दिल्ली से इंदौर आ रही ट्रेन और कार में हुई भिड़ंत
कार के उड़ गए परखच्चे
कार चालक बाल बाल बचा
सुपर कॉरिडोर के पास हुआ हादसा
प्रयागराज- ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर
इलाहाबाद हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका
कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की सभी याचिकाओं को किया खारिज
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच का आदेश
1991 के मुकदमे के ट्रायल को दी मंजूरी
6 महीने में सुनवाई पूरी करने के लिए दिए आदेश
सिविल वाद प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट से संबंधित नहीं- कोर्ट
1991 में सर्वे हो चुका है इसलिए चैलेंज नहीं किया जा सकता -कोर्ट
8 दिसंबर को सुनवाई के बाद फैसला रखा गया था सुरक्षित
कुल पांच याचिकाओं पर चल रही थी सुनवाई
सूरजपुर - हाथियों ने दो ग्रामीणों के घरों को किया क्षतिग्रस्त
घर में रखे धान को किया चट
हाथियों के दल ने फसल को पहुंचाया नुकसान
20 हाथियों का दल क्षेत्र में घूम रहा
वन अमला हाथियों के निगरानी में जुटा
बिहारपुर वन परिक्षेत्र के मोहरसोप गांव का मामला
इंदौर:
इंदौर की 13 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच रहेंगी निरस्त
इंदौर - सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस, महू - भोपाल, रीवा, प्रयागराज, वाराणसी सहित अन्य ट्रेनें रहेंगी निरस्त
बैरागढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का होना है कार्य
कार्य के लिए लिया गया है मेगा ब्लॉक
करीब 1 लाख यात्री होंगे परेशान
बैतूल:
टिकारी इलाके में मिला युवक का शव
हत्या की जताई जा रही आशंका
शव को PM के लिए जिला अस्पताल भेजा गया
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
गंज थाना क्षेत्र का मामला
महू:
शिकार के दौरान कुएं में गिरा तेंदुआ
तेंदुए को देखने ग्रामीणों की लगी भीड़
पुलिस और वन विभान मौके पर मौजूद
मानपुर थाना क्षेत्र के खुर्दी ग्राम की घटना
रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , भाजपा विधायक दयाल दास बघेल , ईश्वर साहू ,रोहित साहू , अजय चंद्राकर ,खुशवंत साहेब , लता उसेंडी , अमर अग्रवाल ,डोमनलाल , राजेश मूणत भी पहुंचे विधानसभा
इंदौर: हाईकोर्ट का नए साल का कैलेंडर जारी
इंदौर: हाईकोर्ट का नए साल का कैलेंडर जारी हुआ
हाई कोर्ट के दशकों पुराने सिस्टम में बदलाव
हाई कोर्ट के अवकाश का सिस्टम बदला
17 मई के बजाय अब 1 जून से होंगी छुट्टियां
30 जून तक चलेंगी छुट्टियां
भोपाल: पं नेहरू की तस्वीर हटाने पर जारी है घमासान
भोपाल: विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी के बाई तरफ लगी पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर बयानबाज़ी शुरू...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का बयान, यह बीजेपी है यह वहां गोडसे की तस्वीर भी लगा सकती है...
लोकतंत्र को बचाने हमें प्रयास करने होंगे...हमारे लिए सब सम्मानीय है...
जिन्होंने गुजरात को पानी पिलाया उस नेहरू को भूल गए..
सिंगरौली-
ठंड से बुजुर्ग की मौत
बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में हुई मौत
एक हफ्ते से प्रतीक्षालय में रह रहा था बुजुर्ग
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बैकुंठपुर-
जामपारा धान खरीदी केंद्र में हुआ विवाद
खरीदी प्रभारी अजय साहू के साथ की गई हाथापाई
खरीदी बंद कर कर्मचारियों के साथ कोतवाली पहुंचे प्रभारी
बिना सुरक्षाकर्मी के धान नहीं खरीदने की कही बात
पहले भी हुई शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग:
नवनिर्वाचित विधायकों का विधानसभा आना शुरू
विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्य गेट पर माथा टेककर किया प्रवेश,
प्रोटेम स्पीकर राम विचार नेताम , गोमती साय , संपत अग्रवाल ,अटल श्रीवास्तव पहुंचे ,
उप मुख्यमंत्री अरुण साव लाल गमछा बांधकर पहुंचे विधानसभा,
छिंदवाड़ा-
सीएम डा. मोहन यादव का छिंदवाड़ा दौरा
छिंदवाड़ा लोस के पांढुरना के ग्राम पाठई आज आएंगे
जिले के विकास कार्यों एवं योजनाओं का लेंगे फीडबैक
सीएम के टारगेट में छिंदवाड़ा
विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
रायपुर-
गोमती साय विधानसभा के लिए रवाना
आज पहले दिन है सब अच्छा होगा
मंत्रिमंडल को लेकर कहा, भाजपा एक कैडर बेस्ड पार्टी है
सभी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही तय करता है, हम सभी उसी हिसाब से चलते है
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज की कार्रवाई...22 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे आज शपथ....230 में से 208 ले चुके है कल शपथ...इसके बाद विधानसभा के दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि......
पश्चिम बंगाल: हावड़ा के रानीहाटी इलाके के पेपर मिल में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हावड़ा के रानीहाटी इलाके के पेपर मिल में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/oSYEPiuMoE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
तमिलनाडु: बारिश के कारण थूथुकुडी शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव देखा गया। आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
#WATCH तमिलनाडु: बारिश के कारण थूथुकुडी शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव देखा गया। आम जनजीवन प्रभावित हुआ। pic.twitter.com/MldNCzQ8tY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
दुर्ग
कार में फ़साकार युवक को घसीटा
करीब 1.5 किलोमीटर तक युवक को घसीटा गया
युवक अपने आपको चोटिल होने से बचाते रहा
मामूली विवाद में दिया घटना को अंजाम
युवक को घसीटने का वीडियो आया सामने
युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
कोतवाली थाना क्षेत्र मामला
उज्जैन- GSI की 5 सदस्य टीम पहुंची उज्जैन
महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग क्षरण को लेकर पहुंची
टीम ने शिवलिंग चढ़ने वाला समान का लिए नमूने
भस्म ,शिवलिंग पर चढ़ने वाला कुंड के जल और भांग के लिए नमूने
महाकाल मंदिर में आई जांच टीम भोपाल जाकर अधिकारियो को रिपोर्ट सौपेगी
ग्वालियर
आवारा कुत्तों का आतंक,
जिलेभर में आवारा कुत्तों का आतंक,
24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 353 लोगों को शिकार बनाया,
शहर के तीन अस्पतालों में डॉग बाइट के 353 मरीज़ आए,
गिरवाई में 11 साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला,
आवारा कुत्तों ने 11 साल के बच्चे सूरज का हाथ काटा
तमिलनाडु के दक्षिणी जिले में भारी बारिश से रेल परिचालन पर असर पड़ा. दक्षिण रेलवे श्रीवकुंतम रेलवे स्टेशन पर यातायात बहाल करने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है: दक्षिण रेलवे
Heavy rainfall in the Southern District of Tamil Nadu impacted train operations. Southern Railway is making concerted efforts to restorative of traffic & evacuation of stranded passengers at Srivakuntam Railway station: Southern Railway pic.twitter.com/U7Gjb13pze
— ANI (@ANI) December 19, 2023
तापमान में और गिरावट आने से राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की परत छा गई है; अक्षरधाम क्षेत्र से दृश्य
#WATCH | A layer of fog covers the national capital as the temperature dips further; visuals from Akshardham area
(Done visuals, shot at 7:10 am) pic.twitter.com/FSHRJCcaR8
— ANI (@ANI) December 19, 2023