CG Assembly Winter Session Last Day: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2024 का आज अंतिन दिन है। चौथे दिन सत्र की शुरुआत में कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने आदिवासी हॉस्टलों में बच्चों की मौत का मामला उठाया जिसपर जवाब देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, 12 माह के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई। सड़क दुर्घटना, बीमारी, अज्ञात कारणों से मौत हुई।
कांग्रेस MLA लखेश्वर बघेल ने कहा कि, अधिकारियों ने गलत जानकारी दी हैं। आदिवासी हॉस्टलों में 25 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। इस पर मंत्री नेताम ने कहा कि, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ के आदिवासी छात्रावासों में छात्राओं को सुविधाओं की कमी से हो रही लगातार बच्चों की मौत, सुरक्षा, हिंसा,आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने पर विपक्ष ने ये मुद्दा सदन में उठाया है।
आदिवासी हॉस्टल में अब तक कुल इतने बच्चों की मौत
59 मुद्दों पर होगा ध्यानाकर्षण
आज प्रश्नकाल में कृषि, आदिम जनजाति विभाग के प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यानाकर्षण में धर्मांतरण, ऑनलाइन ठगी जैसे 59 मुद्दे शामिल है। साथ ही सूरजपुर कांड, दवा खरीदी अनियमितता पर भी ध्यानाकर्षण होगा। आज सदन में आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सवालों का जवाब देंगे।