CG Congress Meeting 21st July: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी 21 जुलाई को विधायक दल की बैठक होगी। कांग्रेस विधायक दल की ये बैठक नेता प्रतिपक्ष के निवास में होगी। इस बैठक में कांग्रेस मानसून सत्र में किन किन मुद्दों को उठाएगी इस पर चर्चा होगी। कांग्रेस सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर रणनीति बनाएगी।
इसके साथ ही कानून व्यवस्था के खिलाफ विधानसभा घेराव में विधायकों की भूमिका तय की जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि स्थगन और ध्यानाकर्षण के मुद्दे तय कर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी अन्य विधायकों को जवाबदारी दी जाएगी।
CG Congress Meeting 21st July: गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून सत्र 22 जुलाई से शरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। 10 दिवसीय मानसूत्र सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां तेज हो गई है। मानसून सत्र के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है। विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दे दी है।
HM Amit Shah CG Tour News : हथियार छोड़ मुख्यधारा…
12 hours ago