Baloda Bazar Violence: 'मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस्तीफा देना चाहिए...', बलौदा बाजार की घटना पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल... | Baloda Bazar Violence

Baloda Bazar Violence: ‘मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस्तीफा देना चाहिए…’, बलौदा बाजार की घटना पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल…

Baloda Bazar Violence: 'मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस्तीफा देना चाहिए...', बलौदा बाजार की घटना पर बोले कांग्रेस नेता भूपेश बघेल

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2024 / 04:29 PM IST
,
Published Date: June 11, 2024 4:27 pm IST

Baloda Bazar Violence: रायपुर। बलौदा बाजार जिले में कल हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और ऐसी घटना पहली बार हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस्तीफा देना चाहिए।

Read more: Guna News: घर बैठे आंसर शीट जांच रहे थे शिक्षक, कलेक्टर ने लगाई फटकार, डीपीसी को दिए सख्त निर्देश… 

पूर्व सीएम बघेल का कहना है कि सरकार से एक बड़ी चूक हुई है। सरकारी सिस्टम घटना को रोक पाने में विफल रहा है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये अब तक सबसे बड़ी प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटना है। कलेक्टर और एसपी कार्यकाल जला देना सामान्य बात नहीं है। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सवाल उठ रहा है कि प्रदर्शन को इतना उग्र होने किसने दिया?

बघेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि घटना को लेकर अब लीपापोती किया जा रहा है। समाज के लोगों को सरकार शांत करा पाने में नाकाम रही है। न्यायिक जांच की घोषणा पहले क्यों नहीं की गई? उनका कहना है कि सरकार से कानून व्यवस्था संभल ही नहीं रही तो गृहमंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि सच्चाई है कि खुफिया विभाग पूरी तरह फेल रहा है।

 

 

दरअसल, बलौदाबाजार जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में आगजनी की घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिलाकर रख दिया है। हालात ऐसे बन गए थे कि अधिकारी कर्मचारी जान बचाने के लिए कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं, अब मामले में प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है।

Read more: Mallikarjun Kharge attack on PM Modi: ‘दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर…’, पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खरगे का हमला…

Baloda Bazar Violence: बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है। फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बन की तैनाती की गई है। साथ ही गृहमंत्री ने स्थानीय नेताओं और रहवासियों को अलसुबह तक बैठक लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers