Congress Gau Satyagraha : मवेशी लेकर सड़कों पर उतरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी, कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं SDM दफ्तर में छोड़कर लौटे, जानें ऐसा क्यों कर रही कांग्रेस

Congress Gau Satyagraha : मवेशी लेकर सड़कों पर उतरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी, कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं SDM दफ्तर में छोड़कर लौटे, जानें ऐसा क्यों कर रही कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 01:46 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 02:03 PM IST

रायपुर।Congress Gau Satyagraha : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार किसी न किसी तरीके से सरकार को घेरने में लगी हुई है। वहीं कांग्रेसे ने खुलेआम घुमते आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय गौ सत्याग्रह करने का फैसला लिया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी सरकारी कार्यालयों में खुद पशुओं को ले जाकर छोड़ेंगे। बताया गया कि यह प्रदर्शन सभी जिले और ब्लॉक में होगा। बताया गया कि वे इन मवेशियों को लेकर कलेक्टोरेट में बांधने जा रहे हैं। कांग्रेसी गायों को लेकर कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं एसडीएम कार्यालय ले जा रहे हैं।

Read More: Chain snatching in Muzaffarnagar: मॉर्निंग वॉक से लौटी महिला के साथ हो गया ये कांड, घर के बाहर ही युवक ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप 

 

कांग्रेस भवन से शुरू हुआ यह सत्याग्रह आवारा मवेशियों को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। वहीं पार्टी का आरोप है कि प्रदेशभर में हो रही गायों की मौत और खुले मवेशियों के कारण सड़कों में हो रही दुर्घटनाएं व आवारा मवेशियों से खेतों की चराई पूरे प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में गौवंश बदहाल है। बता दें कि, दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी। 15 अगस्त तक सरकार आवारा पशुओं का कोई समाधान नहीं करेगी तो 16 अगस्त को कांग्रेस गौ सत्याग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि,हम प्रदेश के सभी जिला कार्यालय, अनुविभाग (एसडीएम) कार्यालय में और बाकी महत्वपूर्ण शासकीय कार्यालयों में खुले पशुओं को ले जाकर छोड़ देंगे।

Read More: Today News and LIVE Update 16 August: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव को लेकर होगा तारीखों का ऐलान 

Congress Gau Satyagraha : वहीं पार्टी ने कहा कि, पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से  संचालित गोधन न्याय योजना को बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने छोड़ दिया है। एक तरफ जहां किसान खुली चराई से परेशान हैं। वहीं सड़कों में दुर्घटनाएं बढ़ गई है। भाजपा की सरकार में गाय, भैंस के साथ जनता भी सड़कों पर बेमौत मरने मजबूर हैं। इसी के साथ ही महासमुंद जिले में भी  आवार मवेशियों को लेकर कांग्रेसियों ने SDM कार्यालय में प्रदर्शन कर मवेशियों को कार्यालय में ही छोड़ कर वापस लौट गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp