Congress show Cause Notice: कांग्रेस नेता का भूपेश बघेल के खिलाफ आलाकमान को लेटर.. कार्रवाई की मांग, जाने क्या हैं पूरा मामला..

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 08:28 AM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 08:53 AM IST

रायपुर: मीडिया में गलत बयानबाजी और बड़े नेताओं की छवि धूमिल करने के आरोपों में पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेता अरुण सिसोदिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। (Congress Arun Sidodiya show Cause Notice) वही इस नोटिस के जवाब में अरुण सिसोदिया ने कांग्रेस के आलाकमान को दो पन्नों का पत्र लिखा हैं। इस पत्र में एक तरफ जहां उन्होंने खुद के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताया हैं तो दूसरी तरफ स्लीपर सेल वाले बयान के एवज में पूर्व सीएम भूपेश बघेल क खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने एक बार फिर से इस पत्र में कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए समिति का गठन कर मामले की जांच की मांग की हैं।

Kanker Lok Sabha Election 2024: “दारु के पैसे से चलती थी कांग्रेस, प्रदेश बन गया था ATM”.. सीएम साय का विपक्ष पर तीखा हमला

अरुण सिसोदिया ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए साफ किया हैं कि उन्होंने जो आरोप पार्टी नेताओं पर लगाए हैं वह सार्वजनिक नहीं किया गया था। (Congress Arun Sidodiya show Cause Notice) उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया में भी नहीं दी थी। सिसोदिया ने भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और टेसू मीडिया कंपनी पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं और पूछा हैं कि 5.89 लाख का कार्य महज 10 लाख के एसेट वाले कंपनी को क्यों दिया गया? उन्होंने कहा कि जाँच के लिए पिछले पांच सालो के लेनदेन का स्टेटमेंट निकाला जाना चाहिए। पढ़े यह पत्र

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp