रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को केवल कुछ ही घंटे रह गए हैं। कल यानी 17 नवंबर को प्रदेश की जनता 70 सीटों पर 958 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। प्रदेश में अब चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। अब बस इंतजार है तो कल होने वाले मतदान और उसके बाद 3 दिसंबर का। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि सरवस्ती नगर थाने में कांग्रेस और Bjym कार्यकर्ता आपस में भिड़े गए हैं।
बता दें कि ये विवाद कोटा के टीचर कालोनी से शुरू हुआ। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के मंडल कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि थाने में पूछताछ के दौरान कार्यकर्ताओं में थाना परिसर में ही मारपीट हुई है। इस मामले के बाद थाने में दोनों पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए हैं।
17 नवंबर को होने वाले चुनाव में 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए कुल 18, 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं, केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।