Congress Adhiveshan 2023 in Raipur : अधिवेशन के बहाने साव ने कांग्रेस को याद दिलाए जनघोषणा पत्र के वादें, पूछा ‘कब होगी प्रदेश में शराबबंदी?

  •  
  • Publish Date - February 25, 2023 / 03:38 PM IST,
    Updated On - February 25, 2023 / 03:40 PM IST

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: कांग्रेस का 85वां अधिवेशन नवा रायपुर में जारी हैं. इस अधिवेशन में कांग्रेस के नेता एक तरफ जहाँ देश के लिए पार्टी की अहमियत पर चर्चा कर रहे हैं तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर भी चौतरफा हमला जारी रखे हुए हैं. हर नेता अपने सम्बोधन में केंद्र सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से तीखा प्रहार कर रहे हैं.

क्या सोनिया गांधी ने संन्यास की घोषणा कर दी है? पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताई पूरी हकीकत

Damoh News: हाइवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 4 साल की मासूम को कुचला

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: वही कांग्रेस के इन हमलो पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने भी सवाल दागे हैं. उन्होंने कांग्रेस को चुनाव के दौरान जारी किये गए जनघोषणा पत्र की यदा दिलाई हैं. अरूण सव ने पूछा हैं की ये कांग्रेस का वही राष्ट्रीय नेतृत्व हैं जो 2018 में आए थे. तब जनघोषणा पत्र में इन्होंने बड़े वादे किए थे. आज जनता पूछ रही, वो वादे कब पूरे होंगे? शराबबंदी कब होगा? प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी इंतजार में हैं की उनकी मांगे कब पूरी होगी? छत्तीसगढ़ की जनता यही इंतजार कर रही हैं.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें