Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: भूपेश बघेल ने EVM से चुनाव कराये जाने पर उठाये सवाल, कहा ‘लोगो का उठ चुका हैं भरोसा’

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 02:14 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 02:14 PM IST

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर फिर से बहस छेड़ दी हैं। उन्होंने ईवीएम से चुनाव कराये जाने को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब में यह बातें कही है।

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: राहुल गाँधी ने विदेश मंत्री को भी लिया लपेटे में, चीन के मामले पर कहा ‘इसे ही कायरता कहते हैं’

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: सीएम बघेल ने कहा की बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की हमारी मांग है लेकिन वे (केंद्र) इसे नहीं मानेंगे। बैलेट पेपर में क्या है, वह दिखता है मगर ईवीएम में कुछ नहीं दिखता। लोगों को अब EVM पर भरोसा नहीं रहा।

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, टूटी दो खिड़कियाँ, रेलवे पुलिस ने किया अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: भूपेश बघेल ने यह बातें महाधिवेशन स्थल से कही हैं। बता दें की नवा रायपुर में जारी कांग्रेस से 85वें महाधिवेशन का यह तीसरा और आखिरी दिन हैं। इस अंतिम दिवस पर राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी का सम्बोधन हुआ। आज एक आम सभा का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे पार्टी के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें