रायपुर। नया रायपुर में फूड प्वाइजनिंग से गायों की मौत का मामला काफी गरमाया हुआ है। ग्रामीण और गाय मालिकों ने मुआवजे की मांग की है। इसी बीच जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि व्यस्क गाय का 37,000 रूपए और बछड़े का ₹20,000 मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि खराब खाना खाकर 30 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। वहीं, 100 बीमार बताई जा रही हैं।
राजधानी रायपुर में हाल में राजिव युवा मितान सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। लेकिन कार्यक्रम के बाद ये बात सामने आई कि जिस कंपनी को कार्यक्रम के दौरान खाने का ठेका दिया गया था, उसने बड़ी लापरवाही की है। कंपनी ने हजारों पैकेट खाना बिना बांटे ही फेंक दिया। बताया जा रहा है कि खाना दो दिन पहले ही पैक कर दिया गया था, जिसके चलते खाना खराब हो गया था। चुनावी साल में अब ये मामला तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।