Yoga World Record: छत्तीसगढ़ योग आयोग का आज अनोखा आयोजन, बनेगा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड…

Chhattisgarh Yoga Commission World Record आज छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा अनोखा आयोजन किया जाएगा। अपना स्थान दर्ज कराया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 07:07 AM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 07:07 AM IST

Chhattisgarh Yoga Commission will create a world record: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा अनोखा आयोजन किया जाएगा। सेतुबंध आसन का 1100 से अधिक योग साधकों द्वारा सामूहिक योग कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस सामूहिक योग से आयोग का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। ये सामूहिक योग आज सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक आयोजित होगा और यह आयोजन राजधानी रायपुर के सरदार बालवीर सिंह जुनेजा, इंडोर स्टेडियम में होगा।

Read more: Officer-employee protest: आज प्रदेश भर के अधिकारी और कर्मचारी होंगे लामबंद, पुरानी पेंशन सहित 39 मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन 

पहले भी बन चुका है गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत् सेतुबंध आसन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने लगभग दो हजार योग साधकों ने शनिवार सुबह रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्वर्गीय बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हजारों लोगों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान दर्ज कराया जाएगा।

योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ योग आयोग पहले भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बना चुका है। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में आधे घंटे तक सेतुबंध आसन के साथ-साथ अन्य आसनों, प्राणायामो तथा ध्यान का अभ्यास भी कराया जाएगा।

Read more: Chhattisgarhiya Olympics 2023 : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आज से संभाग स्तर पर, 16 पारम्परिक खेलों का होगा आयोजन 

2 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन

Chhattisgarh Yoga Commission will create a world record: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के प्रतिभागी सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। 2 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास के लिए पंजीयन कराया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिकगण भी शामिल होंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से ‘योग’ के रिकॉर्ड प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें