Commercial LPG New Price: छत्तीसगढ़ में भी घटे कॉमर्शियल LPG के दाम.. जाने क्या है सभी जिलों में बड़े सिलेंडर का नया दाम..

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 08:07 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 08:10 PM IST

रायपुर : मोदी सरकार ने सितंबर महीने की पहली तारीख को जनता को एक और बड़ी सौगात दी है। (Commercial LPG News Price) सरकार ने आज LPG गैस के दाम में कमी की है। सरकार ने LPG गैस की कीमतों में 158 रुपए की कटौती की है। बता दें कि हाल ही में सरकार ने रसोई गैस की कीमत में 200 रुपए की कटौती की थी। साथ ही उज्जवला गैस कनेक्शन पर 400 रुपए की राहत मिली थी।

Dhirendra Shastri on marriage: अपनी शादी को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात, वन नेशन वन इलेक्शन पर भी रखी राय 

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। नई कीमत आज से लागू हो चुकी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज यानी 1 सितंबर 2023 से बड़ी कटौती हुई। 19 KG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपए की कमी की गई है। वहीं कुछ दिन पहले रसोई गैस की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी।

Baby Unique Name: ढूंढ रहे है बच्चे के लिए Unique नाम, तो यहां देखे नए नामों की लिस्ट, घर में लाएंगे सौभाग्य 

वही इस संसोधित दाम के बाद छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में भी कमर्शियल गैस के दाम में कमी आई है। प्रदेश के सभी जिलों में यह गिरावट करीब 165 रुपये हुई है। देखें जिलेवार 19 KG कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम..

स्रोत: Good Returns

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें