CG Weather Update: मौसम ने ली करवट! प्रदेश में कहीं बरसेंगे बादल तो कहीं होगी कड़ाके की ठंड, जानें अपने शहर का हाल…

CG Weather Update: मौसम केंद्र का अनुमान है कि बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2023 / 06:16 AM IST,
    Updated On - November 24, 2023 / 06:16 AM IST

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। प्रदेश में एक तरफ जहां थोड़ी ठंड महसूस हो रही थी तो वहीं, अब मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से छत्तीसगढ़ में नमी की स्थिति बनी हुई है। नमी बढ़ते ही प्रदेश से ठंड गायब हो गया है। मौसम केंद्र का अनुमान है कि बस्तर संभाग में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Read more: #SarkarOnIBC24: सरकार के लिए क्या हद से गुजर जाएगी BJP? महज 35 सीटे जीतकर आखिर कैसे मुमकिन है वापसी? ‘सरकार’ में देखें सारे जवाब

बता दें कि बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान सामान्य रहा। वहीं, सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 13.4 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। एक पश्चिमी विक्षोभ 25 नवंबर को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव बने रहने की संभावना है।

Read more: Bilaspur Latest News: बन्दर के अंतिम संस्कार में पहुंचा वानरों का पूरा झुण्ड.. दूर से देखते रहे साथी का कफ़न-दफ़न, देखें Video

CG Weather Update: फिलहाल बीते दिनों को गुरुवार अधिकतम तापमान रायपुर में 31, माना एयरपोर्ट में 31, बिलासपुर में 29.4, पेण्ड्रारोड में 28.6, अंबिकापुर में 26.7, जगदलपुर में 30.5, दुर्ग में 31.4 और राजनांदगांव में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीती रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस था। वहीं आज रायपुर का मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp