CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah

CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah: सीएम साय ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात, नक्सल विरोधी अभियानों की हालिया उपलब्धियों से गृह मंत्री को कराया अवगत

CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah: सीएम साय ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात, नक्सल विरोधी अभियानों की हालिया उपलब्धियों से गृह मंत्री को कराया अवगत

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 11:14 PM IST
,
Published Date: December 4, 2024 11:12 pm IST

रायपुर।CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को बस्तर ओलंपिक के समापन और पुलिस अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया, जिसे गृह मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की हालिया उपलब्धियों और बस्तर संभाग में चलाए जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया।

Read More: Industrial Development Policy: निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ में खुला रेड कॉर्पेट, नवीन पूंजी निवेश के लिए प्रदान किए गए ‘इंटेंट टू इन्वेस्ट लेटर’

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, सरकार द्वारा सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार के लिए किए गए प्रयासों ने स्थानीय जनता का भरोसा जीता है, जिससे माओवादी प्रभाव कमजोर हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के कारण बस्तर क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में घटनाओं में तेजी से कमी आई है। सरकार के प्रयासों से बस्तर अब नक्सल मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सुरक्षा बल लगातार प्रभावी अभियान चला रहे हैं और विकास कार्यों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।

CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah। Image Credit: CG DPR

CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah। Image Credit: CG DPR

Read More: Rashmika Mandanna Photos: रश्मिका मंदाना के एथनिक लुक्स कर देंगे दीवाना, देखें तस्वीरें 

CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah: मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि, 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर लिया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया कि, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15,000 मकानों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि, बस्तर ओलंपिक में हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बॉलीबॉल समेत 11 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है, जो युवाओं को एकजुटता, सकारात्मकता और सामुदायिक भावना से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah। Image Credit: CG DPR

CM Vishnudev Sai Meet Amit Shah। Image Credit: CG DPR

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp