CM Vishnudeo Sai’s address live: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बूढ़ा तालाब गार्डन परिसर में लोगों के समक्ष अपनी बात रखी। सीएम ने कहा कि हमारे में देश के पीएम मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी प्राथमिकता में गरीब लोग हैं। जरूरतमंद लोगों को उनकी योजनाओं का लाभ मिले यही उनका प्रयास है। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है।
इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, सांसद सुनील भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूरा भाषण छत्तीसगढ़ी में दिया। सीएम ने कहा कि Pm मोदी ने छत्तीसगढ़ आकर कहा था कि जो मुख्यमंत्री बनेगा वो गरीबों के मकान के लिए पहले काम करेगा। पिछली सरकार में 18 लाख गरीबों का मकान का काम रोका गया था। अब सभी को मकान मिलेगा।
सीएम ने कहा कि किसानों को हर एकड़ में 21 किवंटल धान का पैसा 31 सौ समर्थन मूल्य के हिसाब से मिलेगा। मोदी की गारंटी की सब घोषणा जल्द पूरा होगी। अटल जी के जन्मदिन के दिन 2 साल का बचत बोनस किसानों के खाते से डालेंगे।
CG Ki Baat: ‘मोदी आदिवासियों के भगवान’ बयान पर नया…
10 hours ago