PM Awas Yojana Griha Pravesh: रायपुर। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के 8 लाख 46 हजार 932 और शहरी आवास योजना के 23 हजार 71 हितग्राहियों के आवास का सपना आज पूरा हो गया। हितग्राहियों के खाते में PM Awas योजना की राशि ट्रांसफर कर दी गई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्बोधन के दौरान कहा कि, हम प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। लाभार्थियों का हमने पांव धोकर स्वागत किया है।
विष्णुदेव साय ने कहा कि, पीएम आवास की स्वीकृति के लिए आप सभी को बधाई। आप सभी की तरफ से मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। आज जिन हितग्राहियों का गृह प्रवेश हो रहा है उन्हे भी बहुत बहुत-बधाई। पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमे मिले हैं ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने सबसे पहला काम 18 लाख पीएम आवास योजना योजना की स्वीकृति दी थी। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हज़ार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त का अंतरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, आवासहीनों के मकान का सपना पूरा होगा।
सीएम ने कहा कि, इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएम आवास योजना में एक रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। सीएम साय ने कहा कि, हमें साफ सफाई का भी ध्यान रखना है, हमें स्कूल, अस्पताल को भी साफ रखना है, स्वच्छता को अपनी आदत बनाइए।
सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, यह पल आजीवन मेरी स्मृतियों में जीवंत रहेगा। आज “मोर आवास मोर अधिकार” के तहत प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पक्के आवास का उपहार मिला। इस अवसर पर बधाई देते हुए हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका अभिनंदन किया।
यह पल आजीवन मेरी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।
आज “मोर आवास मोर अधिकार” के तहत प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पक्के आवास का उपहार मिला। इस अवसर पर बधाई देते हुए हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका अभिनंदन किया।@narendramodi #100DaysOfModi3 #HappyBdayModiji pic.twitter.com/sta9PYicM3
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024
साय ने कहा कि, ‘आज बहुत खुश हूं और आत्मिक संतोष भी है” यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। छत्तीसगढ़ के लगभग 7 लाख जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखकर मन गदगद है। पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमें मिले हैं, ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।’
Durg News : ससुराल वालों ने बहू को घर से…
10 hours agoछत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे आठ…
10 hours ago