CM Sai on Martyr Sudarshan Vetti: शहीद सुदर्शन की शहादत को कभी नहीं भूलेगा छत्तीसगढ़, सीएम साय ने कहा – ‘कान खोलकर सुन लें नक्सली..’

CM Sai on Martyr Sudarshan Vetti: शहीद सुदर्शन की शहादत को कभी नहीं भूलेगा छत्तीसगढ़, सीएम साय ने कहा - 'कान खोलकर सुन लें नक्सली..'

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 11:29 AM IST

CM Sai on Martyr Sudarshan Vetti: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू ब्लास्ट में 8 जवान और ड्राइवर शहीद हो गए। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में शहीद हुए सभी जवानों को बीते मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद हुए जवानों में दंतेवाड़ा जिले के ग्राम गुमलनार गिरसापारा के रहने वाले बस्तर फाइटर्स के आरक्षक सुदर्शन वेट्टी भी शामिल थे, जिन्हें उनके दो महीने के मासूम बेटे ने अंतिम विदाई दी। इस मार्मिक दृश्य ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सीएम साय ने भी शहीद सुदर्शन की शहादत पर एक्स पर भावुक पोस्ट शेयर किया।

Read More: Tennis and Hockey Academy in CG: प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सीएम साय ने नए साल में दी ये बड़ी सौगात

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, शहीद सुदर्शन की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। 2 माह के एक मासूम और अबोध बेटे द्वारा अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य, हर दिल को झकझोर देने वाला है। सुदर्शन जैसे वीर हमारे छत्तीसगढ़ की शान हैं। उनके और अन्य शहीदों के बलिदान ने नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है। नक्सली कान खोलकर सुन ले, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सरकार नक्सलवाद के इस नासूर को तय समय-सीमा में समूल खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है।

Read More: FIR Against MLA Raimuni Bhagat: बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज, ईसा मसीह पर की थी ये आपत्तिजनक टिप्पणी, जानें मामला 

बता दें कि, 6 जनवरी को हुई यह घटना उस घटित समय हुई जब डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को लैंडमाइंस विस्फोट के जरिए उड़ा दिया। इस भीषण हमले में मौके पर ही सभी जवान शहीद हो गए, जिनमें वाहन चालक भी शामिल था। घटना इतनी भयावह थी कि शहीद जवानों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp