CM Vishnudeo Sai Live Interview: महिलाएं आपकी ओर आस लगाए बैठी हैं…महतारी वंदन योजना कब से शुरू होगी? सीएम विष्णुदेव साय ने किया खुलासा

CM Vishnudeo Sai Live Interview: महिलाएं आपकी ओर आस लगाए बैठी हैं...महतारी वंदन योजना कब से शुरू होगी? सीएम विष्णुदेव साय ने किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - December 16, 2023 / 03:05 PM IST,
    Updated On - December 16, 2023 / 03:40 PM IST

Read More: CM Vishnudeo Sai on CG Schemes: रमन सिंह के कार्यकाल की योजनाएं फिर शुरू होंगी या साय सरकार में नई योजनाएं शुरू की जाएंगी? सीएम साय ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

सीएम साय ने मीडिया से सीधे बातचीत के दौरान सबसे पहले आदिवासी वर्ग के बारे में बातचीत की गई जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों का और आदिवासी समाज का विकास हो रहा है। जितनी भी योजनाएं है, सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास को मूल मंत्र मानते हुए की सरकार काम कर रही है। इसके बाद मोदी की गारंटी को लेकर सवाल किए गए कहा कि पीएम सिंचाई योजना ये सब भारतीय जनता पार्टी की ही देन है और मोदी की गारंटी में जो भी हमने किसानों के लिए वादा किया है वो वादा हम पूरा करेंगे।

Read More: 7th Pay Commission: लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी और पेंशनरों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, सैलरी में आएगा बंपर उछाल 

बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय से धर्मांतरण को लेकर जब बातचीत की गई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है। शिक्षा गरीबी को मुद्दा बनाकर धर्मांतरण करते हैं। लेकिन अब आदिवासी लोग कांग्रेस की इस चाल से वाकिफ हो चुके हैं और उनकी भोलेपन में नहीं आने वाले हैं।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Exclusive Interview: कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा? विष्णुदेव साय ने साफ कर दिए भाजपा सरकार के इरादे 

महतारी वंदन योजना कब से शुरू होगी?

CM Vishnudeo Sai Live Interview: भारतीय जनता पार्टी को बनाने में महिलाओं की बहुत ही अहम भूमिका रही है। उनका धन्यवाद करता हूं। निश्चित रूप से महतारी वंदन योजना अमल होगी और हर महीने विवाहित महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके साथ हीउन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना को सबसे पहले पूरा करने की जो कि पूरा कर रहे हैं। साथ ही कहा कि थोड़ा इंतजार करिए धीरे-धीरे साऱी योजनाओं को पूरा किया जाएगा। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल के समय में सरकार की सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp