सीएम साय ने मीडिया से सीधे बातचीत के दौरान सबसे पहले आदिवासी वर्ग के बारे में बातचीत की गई जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों का और आदिवासी समाज का विकास हो रहा है। जितनी भी योजनाएं है, सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास को मूल मंत्र मानते हुए की सरकार काम कर रही है। इसके बाद मोदी की गारंटी को लेकर सवाल किए गए कहा कि पीएम सिंचाई योजना ये सब भारतीय जनता पार्टी की ही देन है और मोदी की गारंटी में जो भी हमने किसानों के लिए वादा किया है वो वादा हम पूरा करेंगे।
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय से धर्मांतरण को लेकर जब बातचीत की गई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है। शिक्षा गरीबी को मुद्दा बनाकर धर्मांतरण करते हैं। लेकिन अब आदिवासी लोग कांग्रेस की इस चाल से वाकिफ हो चुके हैं और उनकी भोलेपन में नहीं आने वाले हैं।
महतारी वंदन योजना कब से शुरू होगी?
CM Vishnudeo Sai Live Interview: भारतीय जनता पार्टी को बनाने में महिलाओं की बहुत ही अहम भूमिका रही है। उनका धन्यवाद करता हूं। निश्चित रूप से महतारी वंदन योजना अमल होगी और हर महीने विवाहित महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके साथ हीउन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना को सबसे पहले पूरा करने की जो कि पूरा कर रहे हैं। साथ ही कहा कि थोड़ा इंतजार करिए धीरे-धीरे साऱी योजनाओं को पूरा किया जाएगा। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल के समय में सरकार की सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा।