CM Vishnudeo Sai on Development
CM Vishnudeo Sai on Development: रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों में बीजेपी ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है। प्रदेश में विष्णुदेव साय को सीएम तो वहीं, विजय़ शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। कुछ ही दिनों के अंदर मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाएगा। इसी बीच बीजेपी की सरकार बनते ही IBC24 ने प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर सीधे बातचीत की। इस दौरान सीएम साय ने भी सारे सवालों का जवाब दिया।
बता दें कि इस साल विधानसभा चुनाव 2023 में सरगुजा में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली। बीजेपी ने 14 में से 14 सीट अपने नाम की। जब सीएम से सवाल किया गया, कि सरगुजा जहां से आप आते हैं वहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है…। विकास के लिए आपकी क्या रणनीति होगी? इस पर सीएम साय ने खुलासा करते हुए कहा, कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण से लेकर छत्तीसगढ़ का जो नक्शा है उसमें आवगमन के क्षेत्र में गांव-गांव डामर रोड से जुडा है। जितने भी नदी-नाले हैं उसमें छोटे-बड़े पुल बनाए गए हैं। आज हर विकासखंड में कॉलेजों की स्थापना की गई है। छत्तीसगढ़ में सारे शिक्षण संस्थाए हमारे 15 साल में यहां पर आई है।
सीएम साय ने कहा कि स्वास्थ के क्षेत्र में भूखमरी होती थी, कही न कही भूख से भी विजय पाने का काम बीजेपी का सरकार में हुआ है। मैं समझता हूं की जो भी विकास का काम आज छत्तीसगढ़ में हुआ है वो भारतीय जनता पार्टी की देन है। अब जो भी विकास रह गए हैं वो आने वाले पांच सालों में पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा भी सीएम साय से सरगुजा में मूलभूत सुविधाओं की कमी और रमन सिंह के कार्यकाल की योजनाएं फिर शुरू होने पर, महतारी वंदन योजना, धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा हमेशा मुखरने और धान खरीदी को लेकर कई सवाल किए, जिसपर सीएम साय ने बेबाक जवाब दिया। विस्तार से सीएम का इंटरव्यू देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।