CM Vishnudeo Sai on CG Schemes: रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों में बीजेपी ने भारी मतों के साथ जीत हासिल की है। प्रदेश में विष्णुदेव साय को सीएम तो वहीं, विजय़ शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। कुछ ही दिनों के अंदर मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो जाएगा। इसी बीच बीजेपी की सरकार बनते ही IBC24 ने प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ के विकास से लेकर विभिन्न मुद्दों पर सीधे बातचीत की। इस दौरान सीएम साय ने भी सारे सवालों का जवाब दिया।
रमन सिंह के कार्यकाल की योजनाएं फिर शुरू होंगी या साय सरकार में नई योजनाएं शुरू की जाएंगी? वाले सवाल पर सीएम साय ने दिल जीतने वाला जवाब दिया। छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं पर सीएम साय ने कहा कि किसानों के लिए सबसे बड़ी चिंता भारतीय जनता पार्टी ने की है। जैसे – किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिचांई योजना ये सभी योजनाएं बीजेपी की देन है। साथ ही मोदी की गारंटी में हमने बीजेपी से जो भी वादा किया है उसे पूरा करेंगे।
सीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का असर दिखाई दिया है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देशवासियों का विश्वास पीएम मोदी पर बढ़ा है। पांच साल तक प्रदेश की जनता पीड़ित थी। गरीबो का हक मारा गया था। पीएम आवास से रोका गया था। माताओम और बहनों को गैस-सिलेंडर से रोका गया था। भ्रष्टाचार भी बहुत बढ़ गया था। बिना पैसे के कोई काम भी नहीं हो रहा था। इन सब से परेशान होकर छत्तीसगढ़ की जमता को विधानसभा चुनाव के बेसर्बी से इंतजार था कि कब चुनाव आए और इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़कर फेंके।
इसके अलावा भी सीएम साय से सरगुजा में मूलभूत सुविधाओं की कमी और रमन सिंह के कार्यकाल की योजनाएं फिर शुरू होने पर, महतारी वंदन योजना, धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा हमेशा मुखरने और धान खरीदी को लेकर कई सवाल किए, जिसपर सीएम साय ने बेबाक जवाब दिया। विस्तार से सीएम का इंटरव्यू देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।