CM Sai In Chaliha Utsav: चालिहा उत्सव में शामिल हुए सीएम साय, भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

CM Sai In Chaliha Utsav: चालिहा उत्सव में शामिल हुए सीएम साय, भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 11:06 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 11:10 AM IST

CM Sai In Chaliha Utsav:  रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के चकरभाठा में पूज्य सिंधु समाज द्वारा आयोजित चालिहा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर पूज्य सिंधु अमरनाथ आश्रम के संत सांई लाल दास साहेब को नमन करते हुए उनका अभिनंदन किया।

Read More: Mahtari Vandana Yojana Beneficiary Dies: ‘महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत’, 11वीं किस्त के बाद मंत्री राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी 

CM Sai In Chaliha Utsav। Photo Credit: CGDPR

सीएम साय ने कहा कि, पूज्य संत लाल दास जी ने 40 दिन का उपवास रखा है, उससे प्रदेश में खुशहाली आएगी। तप, पूजा पाठ यही हम सबकी ताकत है। वरुण अवतार भगवान झूलेलाल का अवतरण भी 40 दिन के सामूहिक तप के बाद हुआ। साईं लाल दास साहेब उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। सिंधी समाज धर्म प्रेमी सेवा भावी समाज है। इस अवसर पर विधायक धरम लाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल सहित श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Read More: Kumbhvani 103.5 MHz: घर बैठे महाकुंभ का आंखों देखा हाल सुनने के लिए हो जाएं तैयार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कुंभवाणी 103.5 MHz का शुभारंभ 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, सिंधी समाज के लोग शिक्षित, समृद्ध एवं सेवाभावी होते है। अधिकांश समय वे समाज सेवा के काम में लगे रहते हैं। अपने पुरूषार्थ के बल पर उन्होंने देश में अच्छा मुकाम हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सिंधी समाज ने देश के विभाजन की विभीषिका को झेला है। अनेक कष्ट उठाने के बावजूद सिंधी समाज के लोगों ने हार नहीं मानी और अपनी जीवटता एवं आपसी सहयोग की बदौलत तरक्की के रास्ते पर आज भी निरंतर अग्रसर हैं।

CM Sai In Chaliha Utsav। Photo Credit: CGDPR

Read More: Mahtari Vandana Yojana Beneficiary Dies: ‘महतारी वंदन योजना के 29 हजार हितग्राहियों की मौत’, 11वीं किस्त के बाद मंत्री राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी 

विधायक धरमलाल कौशिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, चकरभाठा स्थित पूज्य सिंधु अमर धाम के चालिहा उत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उनका सेवा भाव देखने योग्य होता है। यहां आयोजित चिकित्सा शिविर में नामी-गिरामी चिकित्सक स्व-स्फूर्त रूप से अपनी सेवाएं देते हैं। अमित चिमनानी ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि पूज्य संत लाल दास साहेब का तप छत्तीसगढ़ के लोगो के जीवन में खुशहाली लाएगा। इस अवसर पर संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, रामू रोहरा सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उत्सव में शामिल हुए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp