CM Jandarshan: रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में होने वाला साप्ताहिक जनदर्शन का कार्यक्रम इस गुरुवार 8 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जनदर्शन में आम जनता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रूबरू होकर अपने आवेदन/समस्या रख सकेंगे और समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में 27 जून से जनदर्शन कार्यक्रम के आयोजन की शुरू हुई है, जिसमें आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में जनदर्शन में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे हैं। मुख्यमंत्री साय इन सभी आवेदनों को स्वयं देखते हुए जनता के समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के विभागीय अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए हैं।
CM Jandarshan: वहीं एक ओर दिव्यांगजनों को भी जनदर्शन में त्वरित सहायता भी प्रदान की गई है। दरअसल इससे पहले हुए जनदर्शन में उपस्थित सभी नागरिकों को उन्होंने टोकन प्रदान किया था और अब इनकी समस्याओं पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on your favorite platform: