3100 dhan kharidi chhattisgarh: किसानों के खाते में एकमुश्त आएगी रकम, सीएम विष्णुदेव साय ने कर दिया ऐलान, जानिए कब मिलेगी सौगात | CM Vishnu Deo Sai Reveals When Will govt Pay 3100 RS for Paddy

3100 dhan kharidi chhattisgarh: किसानों के खाते में एकमुश्त आएगी रकम, सीएम विष्णुदेव साय ने कर दिया ऐलान, जानिए कब मिलेगी सौगात

3100 dhan kharidi chhattisgarh: किसानों के खाते में एकमुश्त आएगी रकम, सीएम विष्णुदेव साय ने कर दिया ऐलान, जानिए कब मिलेगी सौगात

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2024 / 12:34 PM IST
,
Published Date: January 20, 2024 12:34 pm IST

रायपुरः 3100 dhan kharidi chhattisgarh छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत एक नवंबर 2023 से धान खरीदी का अभियान निरंतर जारी है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष मोदी की गारंटी के अनुरूप किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा अब तक किसानों से 121.47 लाख मीट्रिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान के एवज में किसानों को 26482 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान बैंक के माध्यम से किया गया है। लेकिन इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने धान खरीदी और अंतर की राशि के भुगतान को लेकर बड़ी बात कही है।

Read More: Bijapur Naxal Encounter: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादियों को मारे जानें की खबर 

3100 dhan kharidi chhattisgarh सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए पहले ही दिन से जुटे हुए हैं। हमने आवास, धान खरीदी, बोनस का वादा पूरा कर दिया है। वहीं, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर उन्होंने कहा कि हम 130 लाख टन धान खरीद चुके हैं, हमारा 130 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य पूरा हो चुका है। उन्होंने धान के समर्थन मूल्य के बाद किसानों को भुगतान किए जाने वाली अंतर की राशि को लेकर कहा कि जल्द ही अंतर की राशि किसानों को भुगतान किया जाएगा।

Read More: Today News Live Update 20 January: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया प्रबोधन सत्र का शुभारंभ, डिप्टी सीएम अरूण साव सहित साय कैबिनेट के कई मंत्री शामिल

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय का लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान, शेष मात्रा का धान, उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 130 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है।

Read More: MP Weather Update: बर्फीली हवाओं के कारण बदला मौसम का मिजाज, सीजन की पहली हाड़ कंपाने वाली ठंड, 22 जिलो में घने कोहरे का अलर्ट जारी

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp