Reported By: Star Jain
,CM Vishnu Deo Sai Meeting : Image Source- CM Vishnu Deo Sai X handle
रायपुर : CM Vishnu Deo Sai Meeting : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। वे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के अधिकारियों के साथ राज्य में दुग्ध उत्पादन और डेयरी विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, ऊर्जा विभाग की बैठक में भी शामिल होकर बिजली आपूर्ति, पारेषण और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थिति पर मंथन करेंगे।
Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल
CM Vishnu Deo Sai Meeting : राज्य के वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट और नवीन मद प्रस्तावों को लेकर मंत्री स्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों की समीक्षा की जाएगी और राज्य की आर्थिक प्राथमिकताओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Read More : अमेरिका ने भारत के दिए गए 2.1 करोड़ डॉलर के ‘चुनावी आवंटन’ को किया रद्द, जानें पूरा मामला
CM Vishnu Deo Sai Meeting : मुख्यमंत्री साय वित्त विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बजट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस दौरान राज्य की वित्तीय स्थिति, आगामी नीतियों और लोकहितैषी योजनाओं के लिए संभावित आवंटनों पर विस्तार से चर्चा होगी। सरकार की कोशिश रहेगी कि बजट में सभी वर्गों के लिए संतुलित विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।
CM Vishnu Deo Sai Meeting : मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य राज्य में विकास को गति देना और प्रमुख क्षेत्रों में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करना है। सरकार चाहती है कि बजट के जरिए सभी वर्गों को लाभ मिले और योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से किया जाए।