CM Sai Targets Aijaz Dhebar: सीएम साय को छेड़ना ढेबर को पड़ा भारी, भरे मंच में कर दी बेइज्जती, सुनाई खरीखोटी

CM Sai Targets Aijaz Dhebar: सीएम साय को छेड़ना ढेबर को पड़ा भारी, भरे मंच में कर दी बेइज्जती, सुनाई खरीखोटी

रायपुर: CM Sai Targets Aijaz Dhebar  छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से अलग-अलग मुद्दों को लेकर भाजापा कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। लेकिन कल यानि मंगलवार को पहली बार ऐसा देखने को मिला जब भरे मंच से कांग्रेस नेता को खरी-खरी सुनाई गई हो। दरअसल राजधानी रायपुर के गॉस मेमोरियल मैदान में महापर्व नुआखाई के अवसर पर उत्कल गाड़ा समाज द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा के समापन समारोह का अयोजन किया गया था। इस अवसर पर सीएम साय के साथ-साथ महापौर एजाज ढेबर भी शामिल हुए। फिर क्या मंच पर ही दोनों की ठन गई और सीएम साय ने मेयर ढेबर को बीच मंच पर ही सुना दिया।

Read More: Haryana Assembly Elections: विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस की टिकट पर इन सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव

CM Sai Targets Aijaz Dhebar  दरअसल मंच से संबोधित करते हुए मेयर एजाज ढेबर ने सीएम साय का विष्णु का अवतार बताते हुए उत्कल समाज के लिए कुछ खास करने की मांग की। आप जब से आए हैं तब से देखा जा रहा है कि आप सायं-सायं काम कर रहे हैं, तो आज इस मंच से भी आप सांय-सांय एक काम करके दिखा दीजिए। समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आती है। आज ऐलान कर दीजिए ताकि लोगों की समस्या दूर हो। इसके बाद ढेबर ने समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने, छुट्‌टी घोषित करने, समाज के लिए अलग मंडल आयोग बनाने की मांग कर डाली।

Read More: Balcony Collapse In Chapra: ऑर्केस्ट्रा के दौरान भरभरा कर गिरा छज्जा, हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल, मची अफरा-तफरी

वहीं, इसके बाद सीएम साय ने मंच को संबोेधित करते हुए मेयर ढेकर की बोलती ही बंद कर दी। उन्होंने मंच से कहा कि महापौर ने बड़ी दमदारी से यहां एक के बाद बहुत सारी मांगे रखी हैं। मगर 5 साल उनकी सरकार थी एक भी काम नहीं गिना पाए। आपकी सरकार ने उत्कल समाज के लिए कुछ किया हो अगर आप गिना पाते, 5 साल में समाज पर आपकी सरकार ने कोई मेहरबानी की होती तो जानकर खुशी होती। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि समाज की ओर से आपने जो मांग रखी है वह सरकार जरूर पूरी करेगी, क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो कहती है करती है।

Read More: Today News and Live Updates 4 September 2024 : अब घर बनाने का सपना होगा पूरा, 8 लाख 46 हजार 931 आवास को मिली स्वीकृति, CM साय ने PM मोदी का जताया आभार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओड़िशा हमारा पड़ोसी राज्य है। ओड़िशा के साथ छत्तीसगढ़ का गहरा नाता है। ओड़िशा के साथ हमारा गहरे सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। नुआखाई उत्कल समाज का प्रमुख त्यौहार है, तो छत्तीसगढ़ में भी नुआखाई का बड़ा महत्व है। आदिवासी समाज भी नई फसल आने पर नुआखाई का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाता है। नुआखाई पर नई फसल घर ले जाकर पूजा-अर्चना की जाती है। इससे चावल और चुड़ा बनाकर अपने ईष्ट देव को अर्पित कर अच्छी फसल, सुख-समृद्धि और सुखमय जीवन की कामना करते हैं।

Read More: NIA Raid in CG : इस बड़ी नक्सल घटना में शामिल थे ‘लखमा’? आए NIA के रडार में, छापेमारी के दौरान 4 माओवादी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने पिछले आठ महीनों में नई सरकार द्वारा मोदी जी की गारंटी को पूरा करने के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश के दौरे पर जाते हैं, तो लोगों का यह कहना रहता है कि राज्य सरकार सांय-सांय काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने आठ माह में ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा गया। राज्य सरकार ने 24.72 लाख किसानों से 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की। कल तीजा-पोरा पर्व के आयोजन पर 70 लाख से अधिक माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त की एक-एक हजार रूपए की राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि रामलला योजना के अंतर्गत हर आठ-दस दिन में 850 श्रद्धालुओं को शासन के खर्च पर रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। वनवासी क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता की खरीदी 4000 रूपए से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा गया। पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। शराब, कोयला और नान घोटाले की भी जांच हो रही हैं। अपराधी जेल भेजे जा रहे हैं।

Read More: Ganesh Chaturthi Special Train: त्योहारी सीजन में अब घर जाना हुआ और भी आसान, गणेश चतुर्थी पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो