CM Sai on B.Ed Teachers Job: नौकरी से निकाले जाएंगे बीएड टीचर्स? मामले में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कही ये बात

CM Sai on B.Ed Teachers Job: नौकरी से निकाले जाएंगे बीएड टीचर्स? मामले में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कही ये बात

  •  
  • Publish Date - April 28, 2024 / 09:58 AM IST,
    Updated On - April 28, 2024 / 09:58 AM IST

रायपुर: CM Sai on B.Ed Teachers Job बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति देने का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाल ही में एक मामले की सुनवाई करते हुए प्रायमरी स्कूलों में नियुक्त ​बीएड शिक्षकों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया था, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षकों को नौकरी जाने का डर सता रहा है। वहीं, अब इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Walkathon-Walk for Kejriwal: दिल्ली में वॉकथॉन-‘वॉक फॉर केजरीवाल’ का आयोजन, AAP नेता आतिशी भी हुई शामिल, कहा-‘दिल्ली के लोग चुनाव जीतेंगे’ 

CM Sai on B.Ed Teachers Job प्राइमरी स्कूलों में पदस्थ बीएड शिक्षकों को नौकरी निकाले जाने के मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि अभी बीएड अभ्यर्थी सहायक शिक्षकों को नहीं निकाला जाएगा। सरकार उनके लिए कोई न कोई रास्ता जरूर निकालेगी, क्योंकि सभी को रोजगार देने का सवाल है।

Read More: Actor Sahil Khan Arrested: एक्टर साहिल खान छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2 अप्रैल 2024 के अपने आदेश में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त बीएड अभ्यर्थियों को बाहर निकालने का फैसला सुनाया है। ज्ञात हो कि पिछली सरकार में बीएड अभ्यर्थियों की सहायक शिक्षक के पद पर नियमानुसार नियुक्ति हुई थी। भर्ती विज्ञापन में भी बीएड अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक के लिए पात्र बताया गया था, जिसके अनुसार तकरीबन साढ़े 3 हजार बीएड अभ्यर्थी सहायक शिक्षक के रूप में विगत 6 माह से कार्यरत हैं।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे चरण के मतदान के बाद बढ़ी बीजेपी की टेंशन, आज मुख्यालय में बुलाई अहम बैठक, इस मुद्दे को लेकर होगी चर्चा

दूसरी ओर शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में 23,753 नौकरियां रद्द करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद इन सभी शिक्षकों को चार हफ्ते में वेतन भी वापस करना होगा। इन सभी टीचर्स को ब्याज के साथ ये वापस लौटाना होगा। न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बार राशिदी की खंडपीठ ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में और जांच करने तथा तीन महीनों में एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। पीठ ने पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग को नई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया।

Read More: Janjgir News: 3 युवकों के साथ मिलकर 2 महिलाएं कर रही थी ऐसा काम, सूचना मिलते ही पुलिस ने दबोचा, जानें क्या है मामला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो