CM Sai on Naksalwad: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद हाई लेवल मीटिंग ली। कैबिनेट के तुरंत बाद मंत्रालय में शाम को हाई लेवल मीटिंग हुई। इस बैठक में प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम साय ने बड़ा बयान दिया।
नक्सल मामले को लेकर हुई हाई पावर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, कि अब छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं । इस घटना से हम बिल्कुल भी निराश नहीं है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होगा।
सीएम साय ने कहा, कि जहां-जहां कैंप स्थापित हो रहे हैं, वहां के आसपास के क्षेत्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। पिछली सरकार ने गंभीरता से नक्सलवाद की लड़ाई नहीं लड़ी। इस तरह की घटना उसी का परिणाम है।
सीएम विष्णुदेव साय LIVE @vishnudsai | @BJP4CGState | #CGNews | #Chhattisgarh https://t.co/u60nD8vv8Z
— IBC24 News (@IBC24News) January 31, 2024