CM Vishnudeo Sai: राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को वितरित किए ऋण राशि के चेक |

CM Vishnudeo Sai: राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को वितरित किए ऋण राशि के चेक

CM Vishnudeo Sai: राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम साय, पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को वितरित किए ऋण राशि के चेक

Edited By :   |  

Reported By: Rajesh Mishra

Modified Date:  January 12, 2024 / 04:41 PM IST, Published Date : January 12, 2024/4:41 pm IST

रायपुर। CM Vishnudeo Sai: राष्ट्रीय युवा उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के बूढ़ा तालाब पहुंचे । जहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बूढ़ा तालाब गार्डन में स्थित बूढ़ा देव मंदिर में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ के सुख समृद्धि शांति की कामना की। मुख्यमंत्री यहां स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 20 युवाओं को ऑफर लेटर और पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण राशि के चेक वितरित किए और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई।

Read More: BJP Mission 2024: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटें जितने बनाया लक्ष्य

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, टंकराम वर्मा , सांसद सुनील सोनी विधायक मोतीलाल साहू विशेष रूप से मौजूद थे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन पूरे देश में कोलकाता के बाद कहीं रहा तो छग में रहा है। नौजवानों को उनसे सीखना चाहिए। युवाओं का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए साय सरकार काम करेगी। आज जयंती के दिन हम इस बात का संकल्प लेते हैं। युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने युवा दिवस के मौके पर कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की छत्तीसगढ़ की यादों को सहेजा जाएगा।

Read More: Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe Wedding: मशहूर सिंगर ने 6 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें आई सामने

CM Vishnudeo Sai: इसके साथ ही सीएम साय ने युवाओं से अपील की है कि वे स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और सिद्धांतों पर चलें। इस मौके पर ऑफर लेटर पाने वाले युवकों ने कहा कि आज उनके लिए खुशी का दिन है उन्हें उम्मीद है कि भाजपा सरकार रोजगार की दिशा में उचित निर्णय लेगी ।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे