Reported By: Rajesh Mishra
, Modified Date: January 12, 2024 / 04:41 PM IST, Published Date : January 12, 2024/4:41 pm ISTरायपुर। CM Vishnudeo Sai: राष्ट्रीय युवा उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के बूढ़ा तालाब पहुंचे । जहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बूढ़ा तालाब गार्डन में स्थित बूढ़ा देव मंदिर में पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ के सुख समृद्धि शांति की कामना की। मुख्यमंत्री यहां स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 20 युवाओं को ऑफर लेटर और पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण राशि के चेक वितरित किए और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, टंकराम वर्मा , सांसद सुनील सोनी विधायक मोतीलाल साहू विशेष रूप से मौजूद थे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन पूरे देश में कोलकाता के बाद कहीं रहा तो छग में रहा है। नौजवानों को उनसे सीखना चाहिए। युवाओं का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए साय सरकार काम करेगी। आज जयंती के दिन हम इस बात का संकल्प लेते हैं। युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने युवा दिवस के मौके पर कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की छत्तीसगढ़ की यादों को सहेजा जाएगा।
CM Vishnudeo Sai: इसके साथ ही सीएम साय ने युवाओं से अपील की है कि वे स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श और सिद्धांतों पर चलें। इस मौके पर ऑफर लेटर पाने वाले युवकों ने कहा कि आज उनके लिए खुशी का दिन है उन्हें उम्मीद है कि भाजपा सरकार रोजगार की दिशा में उचित निर्णय लेगी ।