रायपुर: CM Sai Meeting With Collector IG कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों के साथ सीएम साय की दूसरे दिन बैठक लगातार जारी है। बैठक के दौरान सीएम साय ने जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की होगी समीक्षा साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जा सकने वाले सुझावों पर चर्चा कर रहे हैं।
CM Sai Meeting With Collector IG वहीं, बैठक के दौरान सीएम साय ने दुर्ग रेंज के पुलिस अधीक्षक पर सख्ती बरतते हुए कहा कि दुर्ग पुलिस रेंज को और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है। कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए।
सीएम साय ने निर्देश देते हुए आगे कहा कि किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, ऐसे गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए। प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पर ना हो बल्कि वास्तव में हो। नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करें और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करते रहें।