रायपुर: CM Sai Meeting With Collector IG कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षकों के साथ सीएम साय की दूसरे दिन बैठक लगातार जारी है। बैठक के दौरान सीएम साय ने जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की होगी समीक्षा साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जा सकने वाले सुझावों पर चर्चा कर रहे हैं।
CM Sai Meeting With Collector IG वहीं, इस दौरान सीएम साय ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि रेंज में कुछ जगह अच्छे काम हुए हैं, त्रिनेत्र एप और चिटफंड मामलों में अच्छी कार्रवाई हुई है लेकिन सिर्फ इतना पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है। पुलिस के संरक्षण के आरोप लगते है, ये बिलकुल नहीं होना चाहिए। अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए।
सीएम साय ने कहा कि कई जगहों में जांच को लेकर काफी आक्रोश है, शिकायत मिलती है की जांच टीम सही से जांच नही कर रही। अधिकारी जांच में उपस्थित नही रहते है, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, काम में लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।