CG News: अपने बचपन के स्कूली शिक्षक से मिलकर भाव विभोर हुए सीएम साय, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर गुरुजी ने बताया ये किस्सा

CG News: अपने बचपन के स्कूली शिक्षक से मिलकर भाव विभोर हुए सीएम साय, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर गुरुजी ने बताया ये किस्सा

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 03:52 PM IST

CM Sai Meets Childhood School Teacher: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने बचपन के स्कूली शिक्षक राजेश्वर पाठक से मुलाकात कर भाव विभोर हो गए। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और अपने शिक्षक का चरण स्पर्श कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया।

Read More: Charan Paduka Scheme : हरे सोने से हरियर हुआ मन, साय सरकार ने बढ़ाई तेंदूपत्ता की राशि, मिलेगा चरण पादुका, संग्राहक बोले- अब नइ गड़य पांव मा कांटा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूजनों का ही आशीर्वाद है कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। ऐसा कहते हुए उन्होंने अपने शिक्षक से फिर से आशीर्वाद मांगा और उनके शिक्षक ने भी पूरे दिल से आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री साय को स्कूल पढ़ाने वाले 94 वर्षीय शिक्षक राजेश्वर पाठक ने बताया कि, जब वे लोयला उच्चतर माध्यमिक शाला कुनकुरी में पढ़ाया करते थे, तब मुख्यमंत्री साय छात्र हुआ करते थे।

Read More: Bhupesh Baghel Son Chaitanya: प्रोफेसर के साथ मारपीट मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य थाने में, रास्ता रोककर पीटा था बेरहमी से

राजेश्वर पाठक ने कहा कि, वे बचपन से ही बहुत प्रतिभावान, आज्ञाकारी और विनम्र स्वाभाव के थे। सौम्यता और सरलता उनकी विशिष्ट पहचान थी। जब वे सांसद थे तब भी और मुख्यमंत्री बनने के बाद, जब भी वे मिले तो उनमें वही विनम्रता और वही सम्मान का भाव दिखा जो अद्भुत है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp