CM Bhupesh met PM Modi: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की हैं। उन्होंने इस भेंट के पीछे की वजहों को बताया हैं। उन्होंने बताया की राज्य के प्रधानमंत्री से मुलकात करना जरूरी था। उनका मानना हैं की मांग पूरी नहीं होने पर लड़ना भी होगा। सीएम ने बताया की उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से किसी तरह की व्यक्तिगत लड़ाई नहीं हैं। अगर प्रधानमंत्री समय देते हैं तो यह अच्छी बात है।
डिफॉल्टर होकर बंद हुआ यह बड़ा बैंक, एक ही झटके में अरबों रुपये का नुकसान, जानें क्या हैं वजह
CM Bhupesh met PM Modi: वही पीएम के मुख्यमंत्री अलावा भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की हैं। सीएम ने खड़गे से भेंटकर कांग्रेस के राज्य इकाई के सम्बन्ध में चर्चा की। सीएम ने बताया की राष्ट्रीय स्तर के बाद प्रदेश स्तर पर भी नियुक्तियां होंगी। यह नियुक्तियां महामंत्री के पदों पर होंगी। सीएम ने कहा की कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) में सभी वर्गों को मौका मिलेगा।