CM Bhupesh Baghel’s big statement on reservation bill : रायपुर। आरक्षण मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ये आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया है। जो कि राजभवन में साढ़े चार माह से अटका हुआ है, जो प्रावधान संविधान में है, जो निर्णय भारत सरकार ने किया है, जो रिकमेंडेशन मंडल आयोग का है, हमने उसे लागू किया। वहीं सीएम ने बताया कि कोई विपरीत फैसला नहीं किया गया है, छत्तीसगढ़ के परिस्थिति के हिसाब से निर्णय किया गया है।
सीएम ने कहा कि भर्तियां अटकी हुई हैं, वहीं यह भी बताया कि कॉलेज खुल रहे हैं प्रोफेसर ,असिस्टेंस प्रोफेसर स्टॉप की जरूरत है, कॉलेज में एडमिशन लेना है जिसमें आरक्षण लागू होता है, स्कूल नया खोल रहे है उसमें भी भर्तियां अटकी है, पुलिस भर्ती की जरूरत है, ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। सीएम ने कहा कि राज्यपाल से कह रहे हैं या तो हस्ताक्षर कर हमे दे दें या जिस मामले में अहसहमति है उसे टिप्पणी कर विधानसभा में भेज दें। इसमें से दोनों नहीं कर रहे हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ के जवानों के भविष्य के साथ कुठाराघात हो रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है।
read more: जाति की ‘जनगणना’ पर जंग! क्या जाति की राजनीति करने लगी कॉग्रेस ?