रायपुर। मध्य प्रदेश में रामनवमी पर हुई खरगोन हिंसा को लेकर जमकर सियासत हो रही हैं. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी खरगोन की घटना को लेकर मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
Read more : रोपवे हादसा: दांव पर लगी 48 जिंदगी, हवा में लटक रहे लोगों को निकालने सेना के हेलिकॉप्टर ने संभाला मोर्चा
उन्होंने कहा कि खरगोन में रामनवमी पर हिंसा हुई, जो बहुत ही दुर्भाग्यजनक है. सीएम भूपेश ने आरोप लगाया कि अगर देश और प्रदेश में उत्तेजक माहौल बनाएंगे, तो उसका दुष्प्रभाव समाज पर पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP और अनुसांगिक संगठन उत्तेजना फैला रहे हैं. घटना को लेकर कहा कि ये शासन और इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी है कि उनको समय रहते ध्यान देना चाहिए था.
Follow us on your favorite platform: