CM Bhupesh Baghel gave the challenge of Gedi race to Raman Singh
रायपुर। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में पार्टियां एक दूसरे पर सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अब हमलावार हो चुकी है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, कि विरोधी मन मुंह चुचुवात हे, भारतीय जनता पार्टी ये दारी छत्तीसगढ़ मा विकास लात हे। इसी ट्वीट पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को खुली चुनौती दी है।
very good-very good..बहुत सही। धीरे-धीरे डॉक्टर साहेब सीख रहे हैं।
संतोष है कि कम से कम भाजपा के लोग छत्तीगढ़िया संस्कृति को अपनाने लगे हैं। अभी आपके लोग भौंरा चलाते और गिल्ली खेलते भी दिखेंगे।
उम्मीद है कि कभी खुद की भी वीडियो/फोटो डालेंगे।
क्या कहते हैं @drramansingh जी, हो… https://t.co/NCn0JEt3NW
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 19, 2023
CM Bhupesh Baghel gave the challenge of Gedi race to Raman Singh सीएम बघेल ने रमन सिंह के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा- very good-very good.. बहुत सही। धीरे-धीरे डॉक्टर साहेब सीख रहे हैं। संतोष है कि कम से कम भाजपा के लोग छत्तीगढ़िया संस्कृति को अपनाने लगे हैं। अभी आपके लोग भौंरा चलाते और गिल्ली खेलते भी दिखेंगे। सीएम बघेल ने कहा कि उम्मीद है कि कभी खुद की भी वीडियो/फोटो डालेंगे। क्या कहते हैं @drramansingh जी, हो जाए गेड़ी दौड़ एक बार साथ में? वैसे भी प्रदेश में छत्तीगढ़िया ओलंपिक का माहौल है। जवाब का इंतजार रहेगा। जय छत्तीसगढ़ महतारी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें