CM Bhupesh Baghel gave instructions regarding Patwari strike: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में पटवारी हड़ताल के संबंध में जानकारी ली। सीएम बघेल ने जनता को हो रही परेशानी पर संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि हड़ताल की वजह से युवाओं, लोगों को नौकरी और भत्ता संबंधी कार्यों में कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए। जनता को हो रही परेशानी को लेकर सीएम बघेल ने संज्ञान लिया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के राजस्व पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर 15 मई यानी पिछले 23 दिनों से राज्य स्तरीय में हड़ताल पर है। राजस्व पटवारी संघ की बेमियादी हड़ताल की वजह से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम पूरी तरह प्रभावित चल रहे हैं।
CM Bhupesh Baghel gave instructions regarding Patwari strike: तहसील कार्यालय में आम दिनों में सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से तहसील कार्यालय में भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है। वहीं पटवारी संघ ने मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल खत्म नहीं करने की ठान रखी है।