Chhattisgarh Jal Jeevan Mission: भूपेश सरकार हर घर पहुंचा रही शुद्ध पानी, लाखों परिवारों को दिए निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन

CM Bhupesh Baghel free domestic tap connection भूपेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा है।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 02:46 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 02:46 PM IST

CM Bhupesh Baghel free domestic tap connection: रायपुर। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर काम करते हुए भूपेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा है। इसके साथ ही सरकार तमाम योजनाओं से लोगों के सुविधाओं का विस्तार भी कर रही है। भूपेश सरकार के जल जीवन मिशन की बात करें तो, सीएम भूपेश ने अपने कार्यकाल में लाखों परिवारों के घर के आंगनों में नल कनेक्शन लगवाए हैं। यही नहीं आज हर घर में सीएम कका की वजह से शुद्ध पानी पहुंच रहा है। सीएम बघेल के रहते प्रदेशवासियों को अब अपनी किसी भी जरूरतों के लिए भटकना नहीं पड़ता। सीएम बघेल अपनी तमाम योजनाओं से हर घर सुविधा पहुंचा रही है। अब ऑनलाइन सेवाओं की वजह से नागरिकों के काम घर बैठे हो रहे हैं।

Read more: Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana: सीएम भूपेश बघेल की पहल से संवरी अन्नदाताओं की जिंदगी, किसान न्याय योजना से किसान बन रहे समृद्ध…  

सीएम भूपेश की सकारात्मक पहल

अब आम लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक भटकने की समस्या भी सीएम भूपेश ने खत्म कर दिया है। शहर से ग्रामीण अंचलों तक पानी की समस्या को जड़ से खत्म कर प्रदेशवासियों की प्यास बुझाई है। वहीं जल जीवन मिशन के तहत अब घर बैठे ही नि:शुल्क घरेलू नल कनेक्शन भी दिया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल के सकारात्मक पहल और जहां चाह, वहां राह को आदर्श सूत्र मानते हुए प्रदेश के प्रत्येक परिवार को जल जीवन मिशन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर कार्ययोजना बनाई गई और अंत में ग्रामवासियों के चेहरे की मुस्कान योजना के फलीभूत होने का प्रमाण खुद ही दे रही है। आज सीएम भूपेश की योजनाएं प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करने की नई दिशा दी है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भूपेश सरकार के कार्यों से काफी खुश है।

निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य

भूपेश सरकार ने किसानों को आर्थिक संबल देकर उन्हें उन्नत और आत्मनिर्भर बनाया है, तो वहीं घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाकर ग्रामीणों की सेहत का भी ख्याल रखा है। प्रदेश के लिए वो गुजरे जमाने की बात हो गयी, जब दूषित पेयजल की वजह से हजारों की संख्या में लोग बीमार होते थे और उनमें से सैंकड़ों की मौत हो जाती थी। बरसात के वक्त तो दूषित पेयजल की वजह से फैले डायरिया ना जाने कितने लोगों की जान ले लेता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ में हजारों नहीं लाखों परिवार के लिए वरदान बना गया है।

वहीं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 29 लाख से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही 39 हजार से अधिक स्कूलों, साढ़े सैंतीस हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों और 15 हजार से अधिक ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

जांजगीर-चांपा जिला 1 लाख 45 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देकर पहले स्थान पर है। इसी तरह, रायपुर दूसरे और महासमुंद जिला तीसरे पायदान पर है। गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 49 लाख 92 हजार से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Read more: Mukhyamantri Nirman Shramik Pension: सीएम बघेल ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना’, अब हर महीने मजदूरों को मिलेंगे इतने रुपए… 

इन जिलों में दिए जा चुके घरेलू नल कनेक्शन

CM Bhupesh Baghel free domestic tap connection: सीएम के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन राज्य के सभी आकांक्षी जिले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

जल जीवन मिशन के तहत अब तक राज्य के सभी आकांक्षी जिलों में से राजनांदगांव जिले के 01 लाख 20 हजार 088 (76.59 प्रतिशत) सर्वाधिक लोगों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। इसी तरह महासमुंद में 1 लाख 54 हजार 388 (64.51 प्रतिशत), कोण्डागांव में 84 हजार 879 (67.54 प्रतिशत), बस्तर में 96 हजार 772 (57.40 प्रतिशत), नारायणपुर जिले में 18 हजार 342 (60.41 प्रतिशत), कांकेर 80 हजार 143 (53.05 प्रतिशत), 47 हजार 496, दंतेवाड़ा में 27 हजार 753 (54.71 प्रतिशत), सुकमा में 32 हजार 448 (48.97 प्रतिशत), बीजापुर 27 हजार 268 (48.47 प्रतिशत) और कोरबा में 97 हजार 718 (47.22 प्रतिशत) ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp