CM Bhupesh Baghel Delhi visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों की वोटिंग खत्म होने के बाद अब मतगणना की तैयारी चल रही है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होने को है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कने तेज हो गई हैं। नतीजों की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सीएम भूपेश बघेल मतगणना से पहले दिल्ली दौरे पर हैं। आज सीएम बघेल के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है।
CM Bhupesh Baghel Delhi visit: मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली से वापस लौटेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ वापस लौटकर विधानसभा चुनाव की जानकारी देंगे। सीएम बघेल के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।